फरीदाबाद, 09 जुलाई 2022। – आज विधायक नीरज शर्मा ने अपने कार्यालय पर एनआईटी विधानसभा के विकास कार्यो को लेकर नगर निगम अधिकारियों के संग मीटिंग की, विधायक नीरज शर्मा ने नगर निगम अधिकारियो को निर्देश दिए की विधानसभा के सभी वार्डो की कच्ची एंव जर्जर गालियों और सडको का एस्टीमंेट बनाकर कार्यवाही अम्ल में लाए ताकिलोगो को परेशानी का सामना ना करना पडे। मीटिंग मे नगर निगम अधिकारियों ने बताया की आपके निदेश अनुसार सभी वार्डो के लगभग 24 करोड के एस्टीमंट बनाकर तैयार कर दिए गए है जल्द ही अगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है। इसके साथ ही विधायक नीरज शर्मा ने विधानसभा में आ रही पानी की समस्या को लेकर नगर निगम अधिकारियो को अवगत करवाया, इसके साथ ही बिजली बोर्ड के अधिकारियों की को निर्देश दिए की रेनीवेल की लाईनों पर बिजली काफी डाउन आ रही है इसको तुरंत प्रभाव से ठीक किया जाए, जिससे की पानी की समस्या ना हो। इसके साथ ही जवाहर कालोनी स्थित परशुराम बूस्टर की जर्जर हालत को लेकर विधायक नीरज शर्मा ने नगर निगम एंव एफएमडीए के अधिकारियों को निदेश दिए की परशुराम बूस्टर के पुन निर्माण का केस बनाकर तैयार किया जाए। इसके अतिरिक्त वार्ड-10 सूय देवता मदिंर बूस्टर बारे विधायक जी ने निदेश दिए की जल्द से जल्द बूस्टर को शुरू करवाया जाए, जिसपर अधिकारियों द्धारा अवगत करवाया गया की बिजली विभाग द्धारा आज मौके पर काम किया जा रहा है जल्द ही इसको शुरू कर दिया जाएगा। इस मौके पर पूर्व उप महापौर श्री मुकेश शर्मा जी, नगर निगम कार्यकारी अभियंता ओ0पी कर्दम, एसडीओ श्री राजंेश शर्मा, नवीन, जेई दिनेश आर्य, प्रवीन शर्मा, आरिफ खान, संदीप तलवार, आरिफ खान मुख्य रूप से उपस्थित रहे। Post navigation निगम के अंदर सर चढ़कर के बोल रहा है भ्रष्टाचार : डॉ. सुशील गुप्ता विधायक नीरज शर्मा ने सरूरपुर इंडस्ट्रीयल एरिया फरीदाबाद को नियमित करने के लिए मुख्यमंत्री को लिखा पत्र