अम्बाला, 8 जुलाई। डिफेंस कालोनी में शिव मंदिर कमेटी की ओर से शिव मंदिर परिसर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह एवं भजन संध्या का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया जा रहा है। स्थानीय निवासी बढ़चढ़ कर इस समारोह में शिरकत कर रहे हैं। इस अवसर पर मूर्ति स्थापना एवं पूजा हवन कार्यक्रम में मुख्यतिथि के तौर पर कपिल विज ने शिरकत की जिन्होंने मूर्ति स्थापना के उपरांत पूर्णाहुति दी। उन्होंने मंदिर परिसर में स्थापित किए गए श्रीराम दरबार, शिव परिवार, राधा कृष्ण एवं खाटू श्याम जी की मूर्तियों की स्थापना के शुभ कार्य की मंदिर कमेटी और श्रद्धालुओं को अपनी हार्दिक बधाई दी। इससे पहले कपिल विज के मंदिर परिसर में पहुंचने पर मंदिर सभा की ओर से उनका स्वागत किया गया। श्रद्धालु अतुल महेंद्रु ने बताया कि संगत के पूर्ण सहयोग से मंदिर परिसर में मूर्ति स्थापना का कार्यक्रम बहुत उत्साहपूर्वक पूर्ण हो रहा है। उन्होंने बताया कि इससे पहले भव्य कलश यात्रा शिव मंदिर डिफेंस कॉलोनी से सत्यनारायण मंदिर तक निकाली गई। इसमें आसपास क्षेत्र से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने शिरकत की और महिलाओं ने बढ़ चढ़कर इसमें हिस्सा लिया। इस अवसर पर भाजपा ग्रामीण मंडल प्रधान किरण पाल चौहान, अतुल महेंद्रु,कैप्टन आरके अत्री, रामनिवास चौहान, विनय अग्रवाल, डॉ राजीव गुप्ता, मीडिया प्रभारी भारत कोछड़, नवीन चौहान, सुधीर अग्रवाल, राजीव गुप्ता, शुभादेश मित्तल, अजय गुप्ता, अनिल धीमान, संदीप गोयल, राजीव गोयल, भारती महेंद्रु, ज्योति कोछड़, भारती अग्रवाल, रेनू चौहान, सीमा गुप्ता, महिला मोर्चा अध्यक्ष रेनू भामर काफी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। खाटू श्याम संध्या में गृह मंत्री अनिल विज शिरकत करेंगेशिव मंदिर सभा की ओर से मर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य पर आगामी 10 जुलाई को खाटू श्याम संध्या एवं भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर शाम को आयोजित भजन संध्या में हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज शिरकत करेंगे। भजन संध्या शाम छह बजे से रात्रि 10 बजे तक आयोजित होगी। मंदिर सभा की ओर से श्रद्धालुओं को इस अवसर पर बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया गया है। Post navigation कैथल में विवाहिता के आत्महत्या मामले में गृह मंत्री ने एसआईटी गठित कर जांच के निर्देश दिए राष्ट्रहित में अग्निपथ योजना तुरंत वापस ले सरकार – दीपेंद्र हुड्डा