सरकार और ब्राह्मणों की कमेटी में हुआ लिखित समझौता

आज चंड़ीगढ़ में थी फाइनल मीटिंग, मंत्री कमल गुप्ता और मूलचंद शर्मा के साथ निगम के अधिकारियों की मौजूदगी में गौड़ संस्था को जमीन वापस करने पर लगी मुहर
डबलपमेंट चार्ज 15 करोड़ सरकार ने किया माफ, सिर्फ लीज का किराया करीब 13 लाख रुपए संस्था को देंगे होंगे

शिव कुमार शर्मा

चंडीगढ़ – पिछले काफी दिनों से पहरावर गांव स्थित गौड़ संस्था की जमीन को लेकर जो विवाद और संसय बना हुआ था आखिरकार उसका आज समाधान हो गया। सरकार की तरफ से पहरावर गांव में गौड़ संस्था की जमीन के मामले का निदान निकालने को मंत्री कमल गुप्ता और मंत्री मूलचंद शर्मा की टीम बनायी गई थी। कई मीटिंगों के बाद आज फाइनल मीटिंग हुई, जिसमें ब्राह्मण समाज की कमेटी के सदस्य पंडित सुरेश शर्मा, डा. जेपी गौड़, जितेन्द्र शर्मा, लोकमणी शर्मा, कुलदीप शर्मा, दयानंद कौशिक, नरेश गौड़, आजाद अत्री, सत्यनारायण कौशिक, ईश्वर शर्मा और अनिल शर्मा शामिल थे। उनकी मौजूदगी में सरकार के मंत्रियों और विभाग के उच्च अधिकारियों ने गौड़ संस्था की जमीन वापस करने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी। साथ ही जो डबलपमेंट चार्ज करोड़ों में बन रहा था उसको सरकार ने मांफ कर दिया है। अब सिर्फ लीज का किराया जो करीब 13 लाख रुपए बनता है वही जमा कराना होगा। फाइनल देर रात्रि तक मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर के पास पहुंच जाएगी, जिस पर फाइनल साइन होने हैं।

सांसद अरविंद शर्मा ने दिखाए थे तीखे तेवर
विदित हो कि गौड़ संस्था की जमीन को वापस कराने को लेकर बीजेपी सांसद अरविंद शर्मा ने मौर्चा संभालते हुए सरकार के समक्ष दबाव बनाने के लिए तमाम हथकंडे अपनाए थे। मंचों से सरकार की खिलाफत की थी और केन्द्र में बीजेपी के सीनियर नेताओं के समक्ष मुद्दा भी रखा था।

error: Content is protected !!