गांवों में लोगों को पूरी बिजली मिले : विधायक सोमबीर सांगवान मुख्यमंत्री की प्रस्तावित जनसभा और जनसमस्याओं के समाधान के लिए बैठक आयोजित चरखी दादरी जयवीर फोगाट, 02 जुलाई, पानी को बचाने में आमजन की भागेदारी होनी जरूरी है। सभी नागरिकों को समान रूप से पीने व सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिल सके, इसके लिए जल संरक्षण किया जाना आवश्यक है। प्रशासन अपने स्तर पर जल संरक्षण को प्रोत्साहन देने के लिए जनजागरूकता अभियान चलाए। लघु सचिवालय सभागार में दादरी नई अनाजमंडी में आठ जुलाई को मुख्यमंत्री मनोहर लाल की प्रस्तावित जनसभा तथा दादरी हलके की आम जनसमस्याओं का निराकरण करने के लिए आयोजित हुई बैठक को संबोधित करते हुए सांसद धर्मबीर सिंह ने यह बात कही। सचिवालय में पहुंचने पर उपायुक्त श्यामलाल पूनिया ने सांसद धर्मबीर सिंह एवं विधायक सोमबीर सांगवान का स्वागत किया। सांसद के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष सतेंद्र परमार व नगरपरिषद चेयरमैन बख्शीराम सैनी भी मौजूद रहे। सांसद ने बताया कि इन दिनों उनका विधायक सोमबीर सांगवान के साथ 8 तारीख की रैली के लिए दादरी के गांवों में जनसंपर्क अभियान चल रहा है। इस दौरान अनेक समस्याएं उनके व विधायक के समक्ष आई हैं, जिनका शीघ्र निराकरण किया जाना चाहिए। सांसद ने कहा कि गांव भागवी, सरूपगढ़, सांतौर आदि में जलभराव को रोकने के लिए इस पानी को बधवाना डिस्ट्रीब्यूटरी में डाला जाए। उन्होंने कहा कि गांवों में पानी भरने की शिकायतें सामने आ रही हैं। सिंचाई विभाग पानी को निकालना शुरू कर दे। उन्होंने कहा कि बिजली वितरण निगम पानी निकासी के कार्य में सहयोग करते हुए तत्काल बिजली कनेक्शन दे दे, जिससे कि जनस्वास्थ्य व सिंचाई विभाग को परेशानी ना हो। उन्होंने कहा कि गांव लोहरवाड़ा, भागेश्वरी, समसपुर आदि नहर से दूर लगने वाले कृषि क्षेत्र को सिंचाई का पानी मुहैया करवाने के लिए विभाग नए मोगे मंजूर करवाए। सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि अटेला खुर्द, अटेला, मानकावास, साहूवास, घसोला आदि में पीने के पानी की समस्या बनी हुई है। जनस्वास्थ्य विभाग सेम की समस्या से ग्रस्त जलघरों का पुननिर्माण करवाने के प्रोजेक्ट तैयार करे। जिन गांवों में नलकूप आधारित पेयजल पाईपलाईन हैं, वहां कर्मचारियों की ड्यूटी सुनिश्चित की जाए, जिससे लोगों को समय पर पानी मिल सके। उन्होंने कहा कि गांवों में पानी के जो नाजायज कनेक्शन हैं, उनको हटाने की कार्रवाई की जाए। सभी नागरिक गलियों, नालियों या अपने घरों में पानी को बेकार ना बहने दें और इसका संरक्षण करें। सांसद धर्मबीर सिंह ने बिजली वितरण निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ट्यूबवेल कनेक्शन देेने के लिए सोलर एनर्जी से संचालित नलकूप लगवाने के प्रोजेक्ट पर विचार किया जाए। इसमें किसान को नलकूप का कनेक्शन भी जल्दी मिलेगा और बिजली की बचत भी होगी। उन्होंने कहा कि 132 व 33 केवी के पावर हाऊस की नई डिमांड, नए फीडरों का सृजन तथा उनमें लगने वाले उपकरणों की मांग उनको दे दी जाए, जिनकी मुख्यमंत्री से स्वीकृति दिलवाई जा सके। दादरी के विधायक सोमबीर सांगवान ने बैठक में अधिकारियों को जनशिकायतों का निपटारा समय पर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी किसी शिकायत को अधिक समय तक लंबित ना रखे। जिन गांवों में जगमग योजना का काम पूरा हो चुका है, उनमें 24 घंटे विद्युत आपूर्ति दी जाए। इसी प्रकार दादरी शहर व हलके के गांवों में जलनिकासी के प्रबंध पूरे कर लिए जाएं। मानसून के दौरान सिंचाई विभाग, जनस्वास्थ्य, नगरपरिषद, पंचायती राज तथा बिजली वितरण निगम के अधिकारी बाढ़ नियंत्रण के लिए सक्रिय रहें। उन्होंने कहा कि गांधीनगर, एमसी कालोनी, रविदास नगर आदि क्षेत्र में जलभराव को रोकने के विशेष उपाय किए जाएं। उपायुक्त श्यामलाल पूनिया ने कहा कि किसान मॉडल स्कूल में राजकीय महाविद्यालय की कक्षाएं लगाई जा रही हैं। बिजली वितरण निगम के अधिकारी इस कालेज को अलग से कनेक्शन जारी कर वहां बिजली आपूर्ति दी जानी सुनिश्चित करे। इसी प्रकार नगरपरिषद के फायर स्टेशन को बिजली का कनेक्शन दिया जाए। उन्होंने कहा कि शहर में नालों की गाद को डंपिंग स्टेशन पर डलवाया जाए और एक बार फिर से इन नालों की सफाई करवाई जाए। बीएंडआर इसके बाद नालों पर स्लैब लगवाना शुरू करे। उन्होंने कहा कि सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता जलभराव को रोकने के लिए बिछाई जा रही पाईपलाईनों को आपस में जोडऩा सुनिश्चित करें। बैठक में बिजली विभाग के अधीक्षक अभियंता रणबीर सिंह ने बताया कि पानी निकासी के लिए 107 में से 75 कनेक्शन दिए जा चुके हैं। चेयरमैन बख्शीराम सैनी ने काठमंडी की सडक़ का पुनर्निर्माण करवाने और यहां के ट्रांसफार्मर की समस्या का समाधान करवाने को कहा। सभागार में सांसद ने लोगों की समस्याएं भी सुनीं और संबधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए। उनके साथ सुधीर चांदवास, सुप्रसिद्ध समाज सेवी अशोक कुमार कादमा, इंद्र सिंह फौगाट, ऋषिपाल आदि मौजूद थे। बैठक में मुख्यमंत्री के समक्ष रखी जाने वाली मांगों व उनको पूरा करने के बारे में भी विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त अनुराग ढालिया, जिला परिषद के सीईओ कुशल कटारिया, डीएसपी जोगेंद्र सिंह, जिला राजस्व अधिकारी राजकुमार, जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता विरेंद्र हुड्डा, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता सतेंद्र सांगवान, गौरव लांबा, शिक्षा अधिकारी कुलदीप फौगाट, कार्यकारी अभियंता सचिन यादव, सुशासन सहयोगी दिनेश, डा. तुलसीराम, नितिन खंडेलवाल, सीआईडी निरीक्षक जलधीर फौगाट सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। Post navigation गांव किष्कंधा में पंचायत का आयोजन कर सर्वसम्मति से शराब बिक्री बंदर करने का लिया निर्णय, ठेके के लिए जगह भी नहीं देंगे ग्रामीण कन्हैयालाल की स्मृति में बाढड़ा की जांगड़ा धर्मशाला में किया गया शोकसभा का आयोजन