– 112 क्रिटीकल स्थानों पर जल निकासी प्रबंधों पर निगरानी के लिए 16 वरिष्ठ अधिकारियों की लगाई गई ड्यूटी – उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने जलभराव की स्थिति से निपटने को लेकर अधिकारियों की ली बैठक – कहा ,अपने अधिकार क्षेत्र की साइटों का निरीक्षण कर रिपोर्ट भेजें, टेक्निकल एजेंसियों से करें तालमेल गुरूग्राम, 30 जून। गुरूग्राम के उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने मानसून में जिला में जलभराव की स्थिति से निपटने को लेकर क्षेत्रवार 16 वरिष्ठ अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। इन अधिकारियों को जलभराव की पूर्व की घटनाओं के आधार पर आवंटित क्षेत्रों को विजिट करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी जिला में जलभराव वाले चिन्हित 112 स्थानों पर स्वयं जाकर जल निकासी के इंतजाम देखें और इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत उनके पास भेजें। इस मामले में शुरू से ही सचेत रहें और की गई कार्यवाही से उन्हें अपडेट करते रहें। – 112 जलभराव वाले क्रिटिकल स्थानों पर 16 वरिष्ठ अधिकारियों की लगाई गई ड्यूटी-उपायुक्त वे आज लघु सचिवालय स्थित सभागार में जलभराव की स्थिति से निपटने को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जलभराव वाले ऐसे 112 स्थानों को चिन्हित किया गया है जहां पर पिछले सालों में हुए जलभराव होता रहा है। ऐसे में जरूरी है कि इन स्थानों पर समय रहते आवश्यक इंतजाम किए जाएं। उन्होंने कहा कि इन चिन्हित 112 स्थानों पर 16 वरिष्ठ अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। प्रत्येक अधिकारी को 6-7 स्थान दिए गए है जहां पर जलभराव ज्यादा होने की संभावना रहती है। बरसात होने पर सभी अधिकारी फील्ड में रहेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि उनके क्षेत्र में जलभराव ना हो। यदि कहीं किसी कारण पानी भर भी जाए तो उसकी निकासी के प्रबंध ऐसे हों कि निकासी जल्द हो। – अधिकारियों को साइट विजिट कर समय रहते इंतजाम सुनिश्चित करने के उपायुक्त ने दिए निर्देश उपायुक्त ने कहा कि अधिकारी अपने अधिकार क्षेत्र में साइट विजिट करते हुए सुनिश्चित करें कि पंप सैट चालु हालत में हों , उनको चलाने के लिए कर्मचारी निर्धारित हो, फ़्यूअल की उपलब्धता हो । बरसात जैसे ही बंद हो,अधिकारी का यह प्रयास होना चाहिए कि बरसाती पानी की निकासी आधे से एक घंटे के अंदर हो जाए। इसके लिए उन्हें वहां पर जो भी इंतजाम करने है अपने विवेक से निर्णय लेते हुए तैयारी कर लें। उन्होंने कहा कि शुरू से ही अलर्ट रहें और कोशिश करें कि कहीं जलभराव ना हो। संभवत 3 दिनों में मानसून पूरी तरह से आ जाएगा, ऐसे में जरूरी है कि पहले से तैयारी कर ली जाए । – ज़्यादा बरसात होने पर कंपनियों को अपने स्टाफ़ को वर्क फ्रॉम होम करवाने की दी सलाह, सहयोग की अपील- उपायुक्त डीसी श्री यादव ने जिला में कार्यरत कॉरपोरेट्स से भी अपील करते हुए कहा कि भारी बरसात के पुर्वानुमान होने पर वे अपने यहां कार्यरत स्टॉफ को वर्क फ्रॉम होम के लिए कहें ताकि सड़कों पर ट्रेफिक का दबाव कम हों और जल निकासी में किसी प्रकार की परेशानी ना आए। जिला में बरसात होने पर ट्रेफिक व्यवस्था सुचारू करने के लिए 300 सिविल डिफेंस के वालंटियरों की अलग से ड्यूटी लगाई जाएगी, जो शहर के मुख्य चौराहों पर यातायात सुचारू करने में ट्रेफिक पुलिस का सहयोग करेंगे। – बरसात होने पर बंद रहेंगे एनएमटी, धारा 144 के तहत जारी किए जाएँगे आदेश – उपायुक्त बैठक में उपायुक्त ने उपस्थित अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा कि बरसात होने पर जिला में बनाए गए नॉन मोटराइज़्ड ट्रांसपोर्ट (एनएमटी) बंद रखे जाएँगे , इसके लिए धारा 144 लागू के तहत आदेश जारी किए जाएँगे। अंडरपास में भी यदि एक लेवल से उपर पानी भर जाए तो उन्हें बेरिकेटिंग करवाकर बंद करवाना सुनिश्चित करें । इस दौरान लोग आवागमन के लिए वैकल्पिक रोड़ का इस्तेमाल कर सकते हैं। -जलभराव संबंधी शिकायतों के लिए जारी किए गए हैल्पलाइन नंबर बैठक में बताया गया कि जिला में जलभराव संबंधी शिकायतों के लिए जिला प्रशासन द्वारा हैल्पलाइन नंबर-1800-180-1817 तथा 0124-4753555 जारी किया गया है। इन हैल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करके लोग जलभराव संबंधी शिकायते दर्ज करवा सकते हैं। इन पर प्राप्त होने वाली शिकायतों के समाधान के लिए दिन-रात आप्रेटरों की ड्यूटी लगाई गई है जो प्राप्त शिकायत को संबंधित अधिकारी के पास भेजेगा ताकि उसका तत्परता से समाधान किया जा सके। इसके अलावा, बैठक में जल निकासी में इस्तेमाल होने वाली इंवेंट्री सहित कई अन्य विषयों पर भी चर्चा की गई।डीसी श्री यादव ने पटौदी और सोहना उपमंडलों में भी बाढ़ नियंत्रण प्रबंधों का जायज़ा लिया। ये रहे उपस्थित- बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा, गुरूग्राम की एसडीएम अंकिता चौधरी, सोहना के एसडीएम जितेन्द्र गर्ग, बादशाहपुर के एसडीएम सतीश यादव, पटौदी के एसडीएम प्रदीप कुमार, नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त जयदीप कुमार, नगर निगम मानेसर की संयुक्त आयुक्त अल्का चौधरी, चीफ प्रोटोकॉल ऑफिसर वत्सल वशिष्ठ, जिला परिषद् की सीईओ अनु श्योकंद, नगराधीश दर्शन यादव, मार्केटिंग बोर्ड की क्षेत्रीय अधिकारी मीतु धनखड, एचएसवीपी के सम्पदा अधिकारी विकास ढाँढा ,एसीपी अखिल कुमार , जीएमडीए के मुख्य अभियंता राजेश बंसल, कार्यकारी अभियंता विक्रम सिंह, नगर निगम के डीआरओ विजय यादव सहित कई वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे। Post navigation भूतपूर्व डी जी पी शील मधुर ने राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन भारतीय राष्ट्रीय ध्वज दिवस की घोषणा की रखी मांग तीसरी ‘टैंट डेकोर एंड कैटरिंग प्रदर्शनी 2022’ गुरुग्राम में 14-15-16 जुलाई 2022 को होगी आयोजित…