भाजपा गठबंधन सरकार की नीतियों और नीयत दोनों में खोट है: अभय सिंह चौटाला सोची समझी साजिश के तहत भाजपा गठबंधन सरकार द्वारा पक्की नौकरियों को कम कर ठेका प्रथा को बढ़ावा दिया जा रहा है भाजपा गठबंधन सरकार अपने ही बनाए नियमों को खत्म कर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है 1178 क्लर्कों की नौकरी जाने की दोषी सीधे भाजपा गठबंधन सरकार है पूरे प्रकरण से साफ है कि एचएसएससी और सीएम आफिस की मिलीभगत से नौकरियां बेचने का काम किया जा रहा है चंडीगढ़, 27 जून: इनेलो के प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने कहा कि भाजपा गठबंधन सरकार की नीतियों और नीयत दोनों में खोट है, ये कहते कुछ हैं और करते कुछ हैं। जहां मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर अग्निवीरों को चार साल बाद नौकरी देने की गारंटी दे रहे हैं वहीं जो कई सालों से नौकरी कर रहे हैं उन्हें या तो कच्चा किया जा रहा है या फिर हटाया जा रहा है। सोची समझी साजिश के तहत भाजपा गठबंधन सरकार द्वारा पक्की नौकरियों को कम कर ठेका प्रथा को बढ़ावा दिया जा रहा है। चार साल पहले लागू किए गए 14 हजार एनएचएम कर्मियों को सर्विस बायलॉज रूल खत्म करके उनकी जॉब सिक्योरिटी को खत्म करने की तैयारी की जा रही है। बायलॉज खत्म करने के बाद एनएचएम कर्मियों को एचआरए, महंगाई भत्ता और ग्रेड- पे से लेकर सरकारी भत्ते मिलने बंद हो जाएंगे। भाजपा गठबंधन सरकार अपने ही बनाए नियमों को खत्म कर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। एचएसएससी द्वारा जारी किए गए संशोधित परिणाम से अब डेढ साल से नौकरी कर रहे 1178 क्लर्कों को भी हटाया जाएगा। 1178 क्लर्कों की नौकरी जाने की दोषी सीधे भाजपा गठबंधन सरकार है। 1178 क्लर्कों की भर्ती के समय फर्जी दस्तावेज लगाए गए, जिन अभ्यार्थियों के जवाब सही थे लेकिन एचएसएससी ने उन्हें गलत माना गया और गलत रिजल्ट दिया गया। डेढ साल तक नौकरी करने के बाद 1178 क्लर्कों को हटाए जाने पर इनके लिए रोजगार का संकट खड़ा हो जाएगा जिसकी जिम्मेवार पूरी तरह से भाजपा गठबंधन सरकार है। पूरे प्रकरण से साफ है कि एचएसएससी और सीएम आफिस की मिलीभगत से नौकरियां बेचने का काम किया जा रहा है। Post navigation अगर 800 इलैक्ट्रिक बसें विभाग में आती हैं तो घाटे का सौदा साबित होंगी। दोदवा हरियाणा मंत्रिमंडल ने राज्य में डाटा सेंटर उद्योग के विकास के लिए हरियाणा राज्य डाटा सेंटर नीति 2022 को दी मंजूरी