चण्डीगढ, 27 जून:-हरियाणा रोङवेज कर्मचारी एकता युनियन के राज्य प्रधान बलवान सिंह दोदवा,वरिष्ठ राज्य उप-प्रधान सुरेश लाठर, महासचिव संजय गुलाटी,उप-महासचिव विमल कुमार ग्योंग, कैशियर अशोक कुमार, आडिटर चन्द्रभान सोलंकी,चेयरमैन गुरदीप सिंह, प्रैस सचिव अनील कुमार व पवन कुमार संहारण ने संयुक्त ब्यान जारी करते हुए कहा कि अगर 800 इलैक्ट्रिक बसें विभाग में आती हैं तो यह घाटे का सौदा साबित होगा, क्योकि विभाग में इनकी चार्जिंग की सही व्यवस्था व मैन्टीनैन्स का कार्य सुचारु रूप से न होने के कारण यह बसें 6 महीने से ज्यादा मार्गो पर नहीं चल पायेंगी। जिसके कारण न तो प्रदेश की जनता को बेहतर परिवहन सुविधा ही मिल पाएगी तथा न ही परिवहन विभाग को कोई फायदा होगा, बल्कि विभाग को भारी आर्थिक नुकसान भी उठाना पङेगा। क्योंकि एक इलैक्ट्रिक बस की कीमत लगभग एक करोङ रूपये के आसपास है। दोदवा ने बताया कि आज प्रदेश की स्थिति के अनुसार रोङवेज में केवल साधारण बसें ही कामयाब हैं तथा प्रदेश की गरीब व भोली-भाली जनता को भी केवल साधारण बसों की ही जरूरत है जो कि कम कीमत की होने के साथ-साथ किफायती व सुरक्षित भी हैं। उन्होंन बताया कि इससे पहले भी कांग्रेस पार्टी के राज व परिवहन मन्त्री श्री मांगेराम गुप्ता जी के कार्यकाल में भारी कमीशन लेकर बङी कीमत पर लगभग 50 वातानुकूलित बसें खरीदी गई थी जो लगभग 6 महीनें भी मार्ग पर नहीं चल पाई थी तथा विभाग के लिए भारी घाटे का सौदा साबित हुई थी जो आज भी सभी डिपुओं में ज्यों की त्यों खङी धूल फांक रही हैं। उन्होंन बताया कि इससे पहले कई बार मिनी बसें भी विभाग में लाई गई हैं जो आजतक कामयाब नहीं हुई तथा घाटे का सौदा साबित हुई हैं। दोदवा ने बताया ग्रामीण व लोकल रूटों पर प्रदेश की जनता को बेहतर परिवहन सुविधा देने के लिए सरकार द्वारा निजी प्रमिट देने की निती लागू की गई थी। इसलिए अगर सरकार की इच्छा ग्रामीण व लोकल मार्गो पर इलैक्ट्रिक बसें चलाने की है तो यह बसें सरकार की बजाय निजी ट्रांसपोर्टर्स द्वारा खरीदी जांये ताकि विभाग को घाटे से बचाया जा सके। हरियाणा रोङवेज कर्मचारी एकता युनियन ने यह भी मांग की है कि सरकार विभाग द्वारा जारी 4250 बसों का सैंक्सन फ्लीट पुरा करे ताकि प्रदेश की जनता को एक बेहतर परिवहन सुविधा देने के साथ-साथ पहले की भांति पुरे देश में रोङवेज को पहले स्थान पर लाया जा सके। Post navigation मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नशामुक्त अभियान की कार्ययोजना को सार्वजनिक कर इसकी पुस्तिका का किया विमोचन भाजपा गठबंधन सरकार की नीतियों और नीयत दोनों में खोट है: अभय सिंह चौटाला