पहले सेना क्षेत्र में किराए के पुराने भवन में चल रहा था डीईटीसी सेल टैक्स विभाग का कार्यालय. इसी माह लघु सचिवालय के नए भवन का किया गया था उद्घाटन, अन्य विभाग भी जल्द शिफ्ट होंगे लघु सचिवालय परिसर में शिफ्ट किया जा रहा सेल टैक्स विभाग का सामान अम्बाला, 27 जून- हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज के प्रयासों से छावनी के हजारों व्यापारियों को अब डीईटीसी (सेल टैक्स) विभाग में आना-जाना आसान होगा। सेल टैक्स विभाग को नवनिर्मित लघु सचिवालय में शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और आगामी एक जुलाई से विभाग लघु सचिवालय में काम करना भी आरंभ कर देगा। विभाग का कार्यालय शिफ्ट होने से अम्बाला छावनी के हजारों व्यापारियों एवं कारोबारियों को इसका सीधा फायदा होगा। अभी तक करीब साढ़े सात हजार छावनी के व्यापारी विभाग के पास रजिस्ट्रर्ड हैं। गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के अथह प्रयासों से 41.52 करोड़ रुपए की लागत से लघु सचिवालय का निर्माण हो सका है। सेल टैक्स विभाग का कार्यालय अब इसी लघु सचिवालय के तृतीय फ्लोर पर शिफ्ट किया जा रहा है जहां पर फर्नीचर, कंप्यूटर एवं अन्य सामान रखने की प्रक्रिया चल रही है। एक जुलाई तक शिफ्टिंग प्रक्रिया को पूरा कर यहां पब्लिक डीलिंग भी विभाग द्वारा शुरू कर दी जाएगी। कार्यालय यहां शिफ्ट होने से छावनी के व्यापारियों एवं कारोबारियों को सेल टैक्स विभाग में आना-जाना आसान होगा क्योंकि इससे पहले उन्हें स्टाफ रोड पर सेना क्षेत्र में सेल टैक्स कार्यालय में अपने कार्य करवाने के लिए जाना पड़ता था। मगर, अब शहर के बीचों-बीच कार्यालय होने से उन्हें आसानी होगी। इतना ही नहीं लघु सचिवालय तक आने-जाने के लिए ट्रांसपोर्ट भी आसानी से उपलब्ध होगा। स्टाफ को भी सहूलियत, पुराने भवन से मिलेगी निजात कारोबारियों के अलावा सेल टैक्स विभाग के स्टाफ को भी नवनिर्मित लघु सचिवालय में कार्यालय मिलने पर सुविधाएं मिलेंगी। नया भवन आधुनिक सुविधाओं से लैस है जबकि विभागीय स्टाफ को पहले पुराने जर्जर भवन में ही गुजारा करना पड़ रहा था। इसके अलावा स्टाफ को आने-जाने में भी दिक्कत नहीं होगी क्योंकि लघु सचिवालय के पास ही बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन है। 22 विभागों के कार्यालय लघु सचिवालय में होंगे, जनता को एक ही छत के नीचे मिलेगी सुविधा : गृह मंत्री अनिल विज गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि लघु सचिवालय में एक ही छत के नीचे विभिन्न विभागों के लगभग 22 कार्यालय होंगे। जनता की सुविधा को देखते हुए अम्बाला छावनी को उपमंडल का दर्जा दिलाकर यहां लघु सचिवालय की स्थापना की गई है। उन्होंने बताया कि इससे पहले अम्बाला छावनी के लोगों को अपने लाइसेंस तक रिन्यू कराने के लिए 14 किलोमीटर दूर अम्बाला शहर जाना पड़ता था। मगर, अब लोगों के कार्य छावनी में ही लघु सचिवालय में हो सकेंगे। लघु सचिवालय की बेसमेंट में 100 से ज्यादा कारों की पार्किंग सुविधा है। इसके अलावा यहां सेंट्रल लाइब्रेरी है और जल्द यहां डिजिटल लाइब्रेरी भी बनाई जाएगी। लघु सचिवालय में वीडियो कांफ्रेंस हॉल, मीटिंग हॉल, सभी फ्लोर पर सीसीटीवी कैमरे, कैंटीन एवं अन्य सुविधाएं भी है। गौरतलब है कि बीती 4 जून को ही लघु सचिवालय का उद्घाटन हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा किया गया था। Post navigation गृह मंत्री अनिल विज की कार्यशैली से प्रभावित होकर ब्राह्मण माजरा के पूर्व सरपंच सहित कई लोगों ने भाजपा का दामन थामा ट्रस्ट जमीन बेचने का आरोप, गृह मंत्री अनिल विज ने एसपी यमुनानगर को एक सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए