झज्जर-सोनीपत में खिला कमल, ढह गया कांग्रेस का गढ़

कांग्रेस के फ्री हैंड वालों को जनता जर्नादन ने कर दिया हैंड्स फ्री
जाटलैंड में भूपेंद्र हुड्डा पर भारी पड़े औमप्रकाश धनखड़

सोनू धनखड़

झज्जर :- शहरी निकाय आम चुनाव में झज्जर की दोनों और सोनीपत जिले की तीनों सीटों पर कमल खिला है। झज्जर, बहादुरगढ़, गोहाना, कुंडली, गन्नौर में कमल खिलाकर जनता जनाद्र्घन ने कांग्रेस में फ्री हैंड का दावा करने वालों के हैंड्स फ्री कर दिए है। भाजपा की बड़े मार्जिन से जीत और कांग्रेस का तीसरे स्थान तक खिसकने से तस्वीर साफ हो गई है कि जाटलैंड में हुड्डा का राजनीतिक गढ़ ढह रहा है और पिछले विधानसभा चुनाव के बाद कमल का जोरदार कमबैक हुआ है।

झज्जर में भाजपा उम्मीदवार जिले सिंह सैनी को 10 हजार 711 वोट मिले जबकि कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार को केवल 4587 मत मिले, बहादुरगढ़ में भाजपा प्रत्याशी सरोज राठी को 27 हजार 415 जबकि कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार रामभतेरी खत्री को 18305 वोट मिले, गन्नौर में भाजपा प्रत्याशी को 10 हजार 438 के मुकाबले कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार को केवल 4328 मत मिले। गोहाना व कुंडली में कांग्रेस की बुरी हार हुई और तीसरे स्थान पर रही। राज्यसभा चुनाव की हार और अब शहरी निकायों की हार से साफ हो गया है कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का राजनीतिक ग्राफ ढलान पर है।

जाटलैंड के गढ़ जींद में भी कमल खिला और कैथल सहित अन्य जाट प्रभावित क्षेत्रों में कमल खिलने से विरोधियों का यह भ्रम अब टूट जाना चाहिए कि जाटलैंड में कमल कमजोर है। पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा चुनाव हारी पर हिम्मत नहीं हारी, पूरे जोश व जज्बे के साथ खड़ी हुई और सीधे आमजन के सरोकारों के साथ जुड़ गई, दूसरी तरफ कांग्रेस आपसी कलह में फंसी रही। भाजपा की सरकार और संगठन की मेहनत का परिणाम रहा कि दो वर्ष में ही झज्जर और सोनीपत में कांग्रेस के गढ़ को ध्वस्त करते हुए कमल खिला दिया।

हरियाणा भाजपा अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ ने इस जीत का श्रेय बहुत ही शालीनता से क्षेत्र की जनता के समझदारी भरे फैसले,मोदी-मनोहर सरकार की नीतियों और कार्यकर्ताओं की मेहनत को दिया। उन्होंने भाजपा की रीति-नीति में विश्वास जताने के लिए जनता का आभार प्रकट किया। धनखड़ ने कहा कि हमारी छोटी सरकारें भी जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेगीं

You May Have Missed

error: Content is protected !!