1962 के युद्ध के अनुभव व गहन अध्ययन के आधार पर योजना आयी. योजना भारतीय सेना के बजट व युवाओं के उज्जवल भविष्य के अनुकूल फतह सिंह उजालापटौदी। केशव विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्ककूल खोड़ के परिसर में पूर्व सैनिक संघ गुरुग्राम व विश्व संवाद केंद्र जिला मानेसर ने सयुंक्त रूप से अग्निपथ सेना भर्ती योजना के समर्थन में एक सेेमिनार का आयोजन किया। पूर्व सैनिक संघ के जिला अध्यक्ष कैप्टन कंवर सिंह ने बताया कि यह अग्निपथ योजना युवाओं के लिए एक वरदान साबित होने वाली है। इस मौके पर राजेन्द्र यादव व डॉक्टर अमिताभ ने बताया कि यह यह योजना भारतीय सेना के बजट व युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए अच्छी है । 1962 के युद्ध से सबक व इतिहास के अनुभवों व गहन अध्ययन के आधार पर यह योजना तैयार करने के बाद आयी है। इस योजना से देश को 4 साल के दौरान 10 लाख निपुण युवा सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त कर, प्राकृतिक आपदा व आपातकालीन समय मे काम आने वाले देश व समाजहित में हितकारी साबित होंगे। संजीव यादव जनोला, डॉक्टर अमिताभ यादव, जय प्रकाश मिश्रा सुनील पटोदी व अन्य वक्ताओं ने इस योजना के पक्ष अपनी बात रखी। सभी ने मिलकर युवाओं से यह आह्वान किया है कि कोई भी युवा तोड़ फोड़ ना करे । यदि कोई बात कहनी है तो वह लिख कर प्रशासन से सम्पर्क कर सकता है। यहां मौजूद वक्ताओंके द्वारा कहा गया कि आगजनी व तोड़फोड़ किसी भी समस्या का समाधान नही है। इस अवसर पर कप्तान कंवर सिंह जिला अध्यक्ष पूर्व सैनिक संघ नूह व गुरुग्राम राजेन्द्र टेसवा , जितेंद्र चौहान , अजित सिंह , अनिल भदोरिया , हेलीमंडी पालिका के पूर्व चेयरमैन शिव कुमार शेष गुप्ता ,दिनेश भार्गव , रामचन्द्र भारद्वाज पार्षद नगरपालिका पाटौदी सुनील दचोनिया, पाटौदी, संजीव यादव, भगवान जिला अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद जय प्रकाश मिश्रा सीनियर ऐडवोकेट सुधीर मुदगिल ने भी अग्निपथ सेना भार्ती योजना का समर्थन करते हुए अपने-अपने विचारों से मौजूद लोगों को अवगत कराया। Post navigation अग्निपथ बनाम अग्निवीर…….जीआरपी, आरपीएफ और हरियाणाा पुलिस अलर्ट मोड पर दिखी जरावता ने जाटोली कॉलेज में सवा करोड़ के विकास कार्यों का किया उद्घाटन