मण्डियों को जोडऩे वाली सडक़ें जल्द की जाएं पूरी चंडीगढ़, 17 जून – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने मार्केटिंग बोर्ड के अधिकारियों को मण्डियों में टैक्स की चोरी रोकने के लिए कारगर कदम उठाने के निर्देश दिए ताकि मार्केटिंग बोर्ड को आर्थिक रूप से और सशक्त बनाया जा सके।यह निर्देश मुख्यमंत्री ने आज यहां ’’संत कबीर कुटीर’’ में आयोजित मार्केटिंग बोर्ड के अधिकारियों की बैठक में दिए। बैठक में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जे पी दलाल, मार्केटिंग बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री टी एल सत्यप्रकाश, अतिरिक्त प्रधान सचिव श्रीमती आशिमा बराड़, मार्केटिंग बोर्ड के सीएमईओ सुनील शर्मा भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की हर मण्डी के विक्रेताओं की एसेसमेंट करवाई जाए ताकि पूरी जानकारी एकत्रित हो सके और टैक्स की अदायगी करवाई जा सके। इसके अलावा मण्डियों में सीसीटीवी कैमरे भी लगवाएं जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि पिंजौर में स्थापित होने वाली सेब मण्डी को विकसित कर दुकानों की नीलामी करवाई जाए। इसके अलावा करनाल, पानीपत, रोहतक व पंचकूला के एग्रो मॉल की दुकानों की भी बिक्री की जाए। मुख्यमंत्री ने मार्केटिंग बोर्ड द्वारा मण्डियों को जोडऩे वाली सडक़ों के निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के भी निर्देश दिए ताकि किसानों को मण्डियों तक आने-जाने में किसी प्रकार की कठिनाई न आए। Post navigation तोड़फोड़ व आगजनी करने वाले लोग सेना में जाने वाले नहीं हो सकते- गृह मंत्री डीजीपी हरियाणा ने हर समय पोर्टल पर ‘ई-श्रद्धांजलि‘ सुविधा को किया लॉन्च