विदेशी नागरिकों को तकनीकी सहायता उपलब्ध कराने के नाम ठगी, फर्जी कॉल सेंटर पकड़ा

धोखाधड़ी करके लोगों को ठगने वाला फर्जी कॉल सेंटर पकड़ा

लैपटॉप, मोबाईल सहित धोखाधड़ी से कमाए 30000रुपए बरामद
फर्जी कॉल सेन्टर संचालक सहित तीन और भी किये गए काबू
इनकी पहचान ’मुकल (कॉल सेंटर मालिक) समीर और तुषार

फतह सिंह उजाला

गुरूग्राम।  गुरुग्राम पुलिस की साईबर थाना की टीम को एक गुप्त सूचना मिली कि पालम विहार के रिहायशी इलाके के एक मकान में फर्जी कॉल सेंटर चलाया जा रहा है। इस सूचना पर सहायक पुलिस आयुक्त साईबर अपराध  इंदीवर सिह  की देखरेख में  निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह, प्रबन्धक थाना साईबर अपराध ने अपने टीम सहित उपरोक्त मकान पर बीती रात रेड करके तीन युवकों को काबू किया है। ये लोग विदेशी नागरिकों को तकनीकी सहायता उपलब्ध कराने के नाम पर उनसे धोखाधड़ी कर रहे थे। इनकी पहचान ’मुकल (कॉल सेंटर मालिक) समीर व तुषार’ के रूप में हुई।

एसीपी क्राइम प्रीतपाल सांगवान ने जानकारी देते बताया कि इस मामले में शुक्रवार को भादस कह धारा 420, 120बी , 66डी  75 आईटी एक्ट के तहत  थाना साईबर अपराध गुरुग्राम में मामला दर्ज किया गया है। पूछताछ पर इन्होंने बतलाया कि ये लोग विदेशी नागरिकों को अलग-अलग कंपनियों के नाम से फर्जी ईमेल भेजते थे । जिसमें फर्जी ग्राहक सेवा केंद्र का नंबर होता था, जिस पर फोन करने पर कॉल इस फर्जी कॉल सेंटर में रिसिव होती थी। कॉल आने पर ये खुद को कंपनी का कर्मचारी बताकर तकनीकी सहायता के नाम पर ग्राहक से गिफ्ट वाउचरों के माध्यम से धोखाधड़ी से पैसे ऐंठ लेते थे। ’इनके कब्जा से धोखाधड़ी में प्रयोग किए गए लैपटॉप तथा मोबाईल फोन्स सहित धोखाधड़ी से कमाए गए 30000/- रुपए नकद बरामद’ किए गए है।

आमजन से की गई अपील
किसी भी ग्राहक सेवा केंद्र का नंबर गूगल  या किसी अन्य सर्च इंजिन पर सर्च न करे। ग्राहक सेवा केंद्र का नंबर केवल कंपनी या संस्था की आफिशियल बेवसाइट  से ही प्राप्त करे। ग्राहक सेवा से संबन्धित प्राप्त होने वाली फर्जी ईमेल से सावधान रहे तथा इन फर्जी ईमेल मे दर्शाये गए नंबरो पर संपर्क न करे। यदि कोई व्यक्ति ग्राहक सेवा केंद्र के नाम पर आपकी निजी या वित्तिय जानकारी जुटाने कि कोशिश करता है तो उनको ऐसी कोई जानकारी उपलब्ध न करवाए तथा तुरंत स्थानीय साईबर अपराध शाखा या संबन्धित थाना में संपर्क करके सूचना दें।

You May Have Missed

error: Content is protected !!