हिसार: 17 जून – चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के बागवानी विभाग के एसिसटेंट प्रोफैसर डॉ. अरविंद मलिक को बागवानी के क्षेत्र में उनके सर्वश्रेष्ठ योगदान के लिए आउटस्टैंडिंग एचिवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला में कृषि एवं प्रौद्योगिकी विकास समिति की ओर से कृषि व संबद्ध विज्ञान में नवीन और वर्तमान प्रगति विषय पर आयोजित चौथे अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में बागवानी के विकास में उनके योगदान की सराहना करते हुए उन्हे यह अवार्ड प्रदान किया गया। डॉ. अरविंद मलिक ने इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में सूखे फूलों का व्यवसाय ग्रामीण युवाओं में स्वरोजगार का एक व्यवहार्य विकल्प विषय पर एक पोस्टर भी प्रस्तुत किया। इस पोस्टर के लिए भी उन्हे बेस्ट पोस्टर प्रेजेंटेशन अवार्ड प्रदान किया गया। डॉ. मलिक की इन उपलब्धियों पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज व अनुसंधान निदेशक डॉ. जीत राम शर्मा ने उन्हे बधाई व शुभकामनाएं दी। Post navigation यह इश्क नहीं आसां , बस इतना समझ लीजै,,,, महिलाओं की स्थिति में आए बदलाव को रेखांकित करने की कोशिश : शशि पुरवार