चण्डीगढ़, 12 जून – हरियाणा में पंचकूला के ताऊ देवी लाल खेल परिसर में 4 जून,2022 से शुरू हुआ खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 अब अपने चरम पर पहुंच चुका है और कल 13 जून,2022 को इन खेलों का भव्य रूप से समापन होगा।एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि पंचकूला के इन्द्रधनुष ऑडिटोरियम में कल सांय पांच बजे से खेलो इंडिया यूथ गेम्स के समापन समारोह का आयोजन किया जाएगा। खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 के समापन समारोह में हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय मुख्य अतिथि होंगे जबकि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल व केन्द्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर विशिष्ट अतिथि होंगे। इस अवसर पर अम्बाला से सांसद श्री रतन लाल कटारिया, खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह, हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता, केन्द्रीय युवा मामले एवं खेल राज्य मंत्री श्री निसिथ प्रमाणिक और उप-मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चैटाला भी उपस्थित रहेंगे। Post navigation हरियाणा की तीरंदाज रिद्धि ने तीरंदाजी में किया कमाल परिवहन निदेशक के पास कर्मचारियों से मिलने का समय नहीं,लेकिन बिचौलियों पर नहीं कोई पाबन्दी : दोदवा