–कमलेश भारतीय राजनीति ने काफी कुछ बदल लिया । नियम , शर्तें और दिशा सब कुछ बदलते जा रहे हैं । न पहले वाले नेता और न वो राजनीति की तस्वीर । विचारधारा गयी कहीं उड़नछू होकर । अब सिर्फ और सिर्फ हमारे साथ रहने का संदेश । नहीं तो वही गाना प्यारा सा : तुम किसी और को चाहोगीतो मुश्किल होगी ,,, यह संदेश बिल्कुल साफ और स्पष्ट है पूरे देश में । चाहे दिल्ली हो या गुजरात या फिर हमारा प्यार हिसार ही क्यों न हो ? या फिर पंजाब ही क्यों न हो ? आ जाओ हमारी पवित्र पावन पार्टी में -सारे पाप धुल जायेंगे , सारे ग्रह दोष मिट जायेंगे और आप जैसी महान् आत्मा कोई नहीं होगी ।आप पर देशद्रोह का भी केस हो और हमारे पास आते ही सब दुख दूर । गुजरात के युवा नेता हार्दिक पटेल के केस अब खत्म होने वाले हैं क्योंकि सही सरोवर में स्नान कर चुके हैं । सारे पाप धुलने ही वाले हैं । पश्चिमी बंगाल में भी ऐसे ही चुनाव से पहले कितने नेताओं का जीवन सुधर गया था । ममता बनर्जी की जीत के बाद वे फिर गलत राह पर चले गये हैं और तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गये हैं । हार्दिक पटेल जब तक कांग्रेस में थे तो देशद्रोही का केस चल रहा था । अब पवित्र सरोवर में स्नान कर लिया है और जल्द ही इनके पाप धुलने वाले हैं । पंजाब में अभी अभी आधा दर्जन नेताओं ने इस सरोवर में डुबकी लगाई है और एक केवल ढिल्लों को तुरंत फल की प्राप्ति हो गयी है -संगरूर से पार्टी ने प्रत्याशी बना दिया है । इधर आओ , उधर पाओ । इस फूल को पकड़कर चलोगे तो सारी खुशियां मिलेंगीं । कभी हिमाचल के पंडित सुखराम के सारे पाप हमारे पास आते ही धुल गये थे । हमारा संदेश साफ है । हाथ को पकड़कर चलोगे तो मुश्किलें बढ़ेंगीं जैसे हिसार के डाॅ महेंद्र जुनेजा की बढ़ीं । देख लो अभी पंद्रह दिन पहले कांग्रेस के दीपेंद्र हुड्डा घर आये और कांग्रेस का पटका पहना कर गये थे । बस ।।खटक गये । बन गये आंख की किरकिरी । आ गया विभाग और लग गया स्टोर पर छापा । इसे कहते हैं गलत टाइमिंग । अभी टाइमिंग सही नहीं । अभी या तो हमारे पास आओ या चुपचाप अवसर देखो । समय से पहले ही यह काम करोगे तो फिर जो महेंद्र जुनेजा के साथ हुआ , आपके साथ भी , किसी के साथ भी हो सकता है । हम किसी से अलग व्यवहार नहीं करते । एक ही तरह का व्यवहार सबके साथ । सबका साथ , सबका विकास करते देर नहीं लगाते नहीं तो ईडी , सीबीआई जैसी एजेंसियां किस दिन काम आयेंगीं ?अब सोच लीजिए कि तुम किसी और को चाहोगीतो मुश्किल होगी , ,तुम किसी गैर को चाहोगीतो मुश्किल होगी ।हमारे साथ रहोगेतो ऐश करोगेजिंदगी के सारे मजे कैश करोगे ,,,साडे नाल ,,, हंसराज हंस ऐ कर रहे हैं न दिल्ली में साथ बन कर इसी दिलेर मेहंदी के समधि तो आप भी गाने से कुछ समझोकिसके साथ रहोगे तो ऐश करोगे ?–पूर्व उपाध्यक्ष, हरियाणा ग्रंथ अकादमी । Post navigation सेकुलरिज्म जिंदाबाद……. नूपुर की झंकार, क्या नफरत के खिलाफ गोलबंदी से मोदी घबरा गये? भविष्य में लुवास यूनिवर्सटी होगी विश्वस्तर की……… तैयार होंगे उच्च कोटि के पशुओं के सीमन