निगम पार्षद रमा रानी राठी ने नारियल फोड़कर शुरू कराया काम

गुरुग्राम, 04.06.2022 – मारूति विहार-सरस्वती विहार के मुख्य रोड पर 30 साल पुरानी मुख्य सीवर लाइन बदलने का कार्य शनिवार सुबह से शुरू करा दिया गया है। क्षेत्रीय निगम पार्षद रमा रानी राठी ने नारियल फोड़कर कार्य का विधिवत उद्घाटन किया। इस दौरान दोनों कालोनियों के 50 से अधिक निवासी मौके पर मौजूद रहे।

बता दें कि मारूति विहार एवं सरस्वती विहार कालोनियों में आए दिन की सीवर की समस्या से लोग परेशान रहते है और रोजाना शिकायत करते है। पुरानी सीवर लाइन को डाले हुए तीन दशक से भी अधिक समय बीत चुका है और कालोनियों में ऑक्यूपेंसी पूरी तरह से फुल हो चुकी है। नये नियमों के बाद तो लोग स्टिल्ट पार्किंग के साथ चार फ्लोर का निर्माण कर रहे है जिसकी वजह से लगातार आबादी भी बढ़ रही है जिसकी वजह से आए दिन सीवर बंद रहने की समस्या बनी रहती है। पुरानी लाइन १२ इंच की डली हुई है और जगह-जगह से टूट भी चुकी है जिसकी वजह से सीवर चोक रहने की समस्या बढ़ गई है।

निगम पार्षद रमा रानी राठी ने बताया कि क्षेत्रीय निवासी सीवर लाइन को बदलवाने के लिए काफी समय से शिकायत कर रहे थे जिसके बाद लगभग तीन माह मेहनत करने के बाद नगर निगम गुरुग्राम की तरफ से नई सीवर लाइन डालने का काम अलॉट कर दिया गया है। नई सीवर लाइन पर करीब एक करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसमें मेन रोड पर २४ इंच की नई सीवर लाइन डाली जाएगी। इससे दोनों कालोनियों में आए दिन सीवर जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी। एक से डेढ़ माह के भीतर कार्य को पूरा करने के प्रयास किए जाएंगे।

इस दौरान मारुति मैनेजिंग कमेटी की तरफ से रोहताश सिंह, आरपी कौशिक, धर्मपाल, श्यामलाल, विजय भारद्वाज, प्रेम चौहान, रानी, समेत कई निवासी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!