हिसार । बीजेपी हरियाणा में निकाय चुनाव गठबंधन सहयोगी जेजेपी के साथ नहीं बल्कि अकेले लड़ेगी।हिसार में हुई बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने ये जानकारी दी। नगर पालिका स्तरीय चुनाव 5 सदस्यीय कमेटी को सौंपने का फैसला लिया है। चुनाव समिति की बैठक में निकाय चुनावों को लेकर मंथन किया गया। निकाय चुनावों को लेकर अंतिम फैसला एक जून को होगा। बता दें कि हरियाणा में भाजपा जननायक जनता पार्टी (जजपा) के सहयोग से सरकार चला रही है। भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक में दूसरे दिन प्रदेश के सीएम मनोहरलाल, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़, प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े, गृहमंत्री अनिल विज, कृषि मंत्री जेपी दलाल, खेल मंत्री संदीप सिंह, शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर, शहरी निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा सहित सभी सांसद, विधायक शामिल हुए। दो दिवसीय बैठक में केंद्र सरकार की 8 साल की उपलब्धियों को रखा गया। बैठक में शहरी निकाय चुनाव को लेकर सबसे बड़ा मुद्दा रहा। जिसमें प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्यों से सुझाव लिए गए। अधिकतर लोगों ने बिना गठबंधन चुनाव लड़ने का समर्थन किया। पूर्व शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि जहां जजपा के विधायक हों वहां जजपा को मौका दिया जाए। अन्य सभी स्थानों पर भाजपा मजबूती से लड़े। करीब तीस से अधिक लोगों ने अपने सुझाव दिए। जिसमें अधिकतर ने बिना गठबंधन के चुनाव लड़ने का सुझाव रखा। यह कमेटी तय करेगी सिंबल पर लड़ें या नहीं…निकाय चुनाव सिंबल पर लड़े जाएं या नहीं यह हर एक निकाय की कमेटी तय करेगी। निकाय स्तर पर पांच सदस्यीय कमेटी बनाई जाएगी। जिसमें जिला प्रभारी, जिला अध्यक्ष, कमेटी का चुनाव प्रभारी, प्रदेश की ओर से तय पर्यवेक्षक, स्थानीय विधायक या 2019 में विधायक का चुनाव लड़ने वाला प्रत्याशी सदस्य होंगे। यह 5 सदस्यीय कमेटी जो फैसला लेगी उसे केंद्रीय चुनाव समिति अपनी हरी झंडी देगी। राज्य सभा चुनावों को लेकर आगामी दो दिनों में संसदीय बोर्ड की बैठक में सभी से सुझाव लिए गए हैं। विधायकों, सांसदों, मंत्रियों से निकाय चुनावों को लेकर भी सुझाव लिए गए। चुनाव समिति की बैठक में निर्णय लिए जाएंगे। – मनोहरलाल, सीएम हरियाणा सांसद अरविंद शर्मा ने किया नमन, सीएम ने स्वीकारा..प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के दूसरे दिन के दूसरे सत्र में रोहतक सांसद अरविंद शर्मा भी पहुंचे। भाजपा प्रदेश महामंत्री वेदपाल ने उनके लिए कुर्सी छोड़ दी। जिस पर सांसद अरविंद सीएम के सामने वाली कुर्सी पर बैठ गए। उन्होंने सीएम ने हाथ जोड़कर नमन किया। सीएम ने गर्दन झुकाकर मुस्काते हुए अभिवादन स्वीकारा। करीब एक घंटा बैठक में शामिल होने के बाद चाय ब्रेक हुआ तो सांसद वापस निकल गए। राव इंद्रजीत नहीं आए…केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत बैठक में शामिल नहीं हुए। प्रदेश के सभी 9 सांसद, सभी मंत्री, अधिकतर विधायक बैठक में शामिल रहे। पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर भी बैठक में नहीं आए। हमने निकाय चुनाव जजपा से गठबंधन की बजाय अकेले लड़ने का फैसला लिया है। पार्टी ने तय किया है कि नगर परिषद का चुनाव सिंबल पर लड़ा जाएगा जबकि पालिका चुनाव बारे पार्टी की जिला इकाई फैसला करेगी। जिला कार्यालय में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में प्रदेश चुनाव प्रबंधन कमेटी ने यह निर्णय लिया है। निकाय चुनाव बारे आगामी बैठक एक जून को पंचकूला में होगी। -ओपी धनखड़, प्रदेशाध्यक्ष, भाजपा Post navigation मुख्यमंत्री ने हिसार में आधा दर्जन से अधिक परियोजनाओं का किया उद्धघाटन व शिलान्यास बातचीत : हरियाणा के शिक्षामंत्री से…… पिता जी से ली राजनीति की प्रेरणा : कंवरपाल गुर्जर