गुरुग्राम, 24 मई। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के तत्वावधान में रविवार 5 जून को तालकटोरा स्टेडियम में एक भव्य वैश्य प्रतिनिधि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस सम्मेलन में देश भर से वैश्य समाज के प्रमुख प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। यह जानकारी अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष डॉ. मंदीप किशोर गोयल ने सेक्टर-5 के महालक्ष्मी मंदिर में आयोजित जिला कार्यकारिणी की बैठक के दौरान दी।

उन्होंने बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित होने वाला वैश्य प्रतिनिधि सम्मेलन बहुत ही भव्य एवं ऐतिहासिक होगा। उन्होंने कहा कि हमारी पूरी टीम इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक वैश्य जन से संपर्क साध रही है। उन्होंने कहा कि पूरे वैश्य समाज में इस कार्यक्रम को लेकर एक विशेष उत्साह बना हुआ है तथा उन्होंने विश्वास दिलाते हुए कहा कि गुरुग्राम से कम से कम 500 प्रबुद्ध वैश्य जन इस कार्यक्रम में भाग लेंगे।

वैश्य महासम्मेलन के राष्ट्रीय महामंत्री एवं पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल ने 5 जून को नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित होने वाले वैश्य प्रतिनिधि सम्मेलन के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि इस सम्मेलन में वैश्य समाज के देशभर के प्रतिनिधि भाग लेंगे। वैश्य समाज के चुने हुए जन प्रतिनिधियों को इस सम्मेलन में विशेष तौर से आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि यह प्रतिनिधि देश में वैश्य समाज के उत्थान एवं राजनीति में सशक्त भागीदारी के बारे में सम्मेलन में चर्चा करेंगे। श्री अग्रवाल ने बताया कि इस सम्मेलन में दिल्ली व इसके आसपास के 75 जिलों को विशेष तौर से इंगित किया गया है। इस क्षेत्र के सारे चुने हुए प्रतिनियों को तालकटोरा में आयोजित होने वाले इस वैश्य प्रतिनिधि सम्मेलन में भाग लेंगे।

महालक्ष्मी मंदिर में आयोजित इस बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष रामानंद गुप्ता, प्रदेश सचिव, पीयूष सिंघल, जिला महासचिव गजेन्द्र गुप्ता, कोषाध्यक्ष धीरज गुप्ता, महासचिव (महिला शाखा) मीना माहेश्वरी व ज्योति गुप्ता, गोपाल जिंदल, साधुराम अग्रवाल, मुकेश सिंघल, गुरुप्रसाद गुप्ता, डॉ. के.एल. गर्ग, तरूण गुप्ता, एस.पी. मंगला, राजेन्द्र कलन्त्री, प्रवेश गर्ग, अनिल सिंगला, वी.पी. अग्रवाल, विजय अग्रवाल, वी.के. सिंघल सहित सैंकड़ों प्रमुख लोगों ने भाग लिया। 

error: Content is protected !!