आरोपी से 10 देशी पिस्टल और 1 देसी डोगा बरामद।
सोशल मीडिया पर पुलिस तंत्र की निगरानी जल्द ही गिरफ्तार होंगे इस प्रकार की पोस्ट डालने वाले लोग
शहरी वह ग्रामीण क्षेत्र में सीसीटीवी लगाने की सख्त आवश्यकता, जिसे जनभागीदारी से पूरा किया जाएगा

भारत सारथी/ कौशिक

नारनौल । जिला पुलिस द्वारा अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया हुआ है। जिसके तहत जिले में पुलिस द्वारा अवैध हथियार रखने के शौकीन बदमाशों पर शिकंजा कसा जा रहा है। सीआईए नारनौल की टीम द्वारा 28 फरवरी को थाना सदर नारनौल के क्षेत्र से हनुमान उर्फ कालिया को अवैध हथियार 1 देशी डोगा, 1 रिवॉल्वर और 6 कारतूसों के साथ पकड़ कर गिरफ्तार किया था। जिससे पूछताछ में उसने अवैध हथियार सप्लाई करने वाले आरोपित समीन उर्फ समीर वासी झिमरावत थाना पिंगावा मेवात के बारे में बताया, जिसको सीआईए की टीम ने 1 मार्च को मेवात क्षेत्र से पकड़ कर गिरफ्तार किया था। जिससे सीआईए ने के पास से एक देशी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए थे। पूछताछ में पता लगाया कि वह हाजी हनीफ वासी हथियाका हाल नंगला थाना बरसाना जिला मथुरा यूपी के पास से अवैध हथियार लाकर बेचता था।

शुक्रवार को एसपी विक्रांत भूषण ने प्रेस वार्ता में खुलासा करते हुए बताया कि सीआईए की टीम द्वारा अवैध हथियार रखने और बनाकर बेचने के मामले में कार्रवाई करते हुए बड़ी कामयाबी हासिल की है। टीम ने अवैध हथियार बनाकर बेचने वाले एक आरोपित को गिरफ्तार किया है, जिससे भारी मात्रा में अवैध हथियार और अवैध हथियार बनाने का सामान बरामद किया है। टीम ने 16 मई को यूपी क्षेत्र से अवैध हथियार बनाकर बेचने वाले पकड़ कर गिरफ्तार किया और न्यायलय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड के दौरान आरोपित से पूछताछ में टीम ने 10 देशी कट्टे और 1 देशी डोगा बरामद किया है, इसके साथ ही पुलिस ने आरोपित से अवैध हथियार बनाने का सामान भी बरामद किया है। पुलिस ने आरोपित से अवैध हथियार बनाने का सामान रेती, शिकंजा मशीन, पाईप, ब्लेड, प्लास, आरी, हैंडड्रिल, चूड़ी निकालने की मशीन और अन्य औजार भारी मात्रा में बरामद किए हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया इन हथियारों को तैयार करने के लिए दो आदमियों को 2 से 3 दिन का समय लगता है।

सीआईए की टीम ने थाना सदर नारनौल के गांव गोद के क्षेत्र से अवैध हथियार के साथ एक युवक को हनुमान उर्फ कालिया वासी गोद को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड पर लिया था। पुलिस ने आरोपित हनुमान उर्फ कालिया से एक देशी डोगा, एक रिवॉल्वर और छह जिंदा कारतूस बरामद किए थे। रिमांड के दौरान पुलिस द्वारा आरोपित से अवैध हथियारों के बारे में पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपित हनुमान ने बतलाया कि मेवात के गांव झिमरावत के रहने वाले समीन उर्फ समीर से वह अवैध हथियार लेकर आया है। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार बेचने वाले को गिरफ्तार कर लिया है। जिससे अवैध हथियार एक देशी डोगा, एक रिवॉल्वर और छह जिंदा कारतूस बरामद किए थे, जिसपर पहले भी मारपीट, लड़ाई–झगड़े, चोरी, लूट और आर्म्स एक्ट के तहत करीब एक दर्जन मामले दर्ज थे और गांव गोद में शराब के ठेके में आग लगाने की वारदात में भी आरोपित शामिल था। इस मामले में पुलिस ने आरोपित हनुमान उर्फ कालिया से पूछताछ कर अवैध हथियार सप्लाई करने वाले समीन उर्फ समीर के बारे में पता लगाकर उसे मेवात क्षेत्र से गिरफ्तार किया था और उसके पास से अवैध हथियार एक देशी कट्टा और 2 जिंदा कारतूस बरामद किए थे। जिससे पूछताछ में पुलिस ने पता लगाया कि आरोपित समीन उर्फ समीर हाजी हनीफ वासी हथियाका हाल नंगला थाना बरसाना जिला मथुरा यूपी के पास से अवैध हथियार लाकर बेचता था।

पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए 16 मई को हथियाका गांव के क्षेत्र से आरोपित हाजी हनीफ को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड के दौरान पुलिस ने पूछताछ करते हुए आरोपित से भारी मात्रा में अवैध हथियार और अवैध हथियार बनाने का सामान बरामद किया है। पुलिस ने पता लगाया कि आरोपित अपने साथियों के साथ मिलकर खेतों में कच्ची नालियों में बैठकर अवैध हथियार बनाते थे और करीब 3–4 हजार रुपए में बेचते थे। इस मामले में अब तक पुलिस द्वारा 3 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है और 14 अवैध हथियार और 8 रौंद बरामद किए गए हैं।

जब पुलिस अधीक्षक से यह पूछा गया कि सोशल मीडिया पर जिले के नवयुवक हाथों में हथियार लिए पोस्ट डालते हैं तो उनके खिलाफ पुलिस ने अभी तक क्या कार्रवाई की तब पुलिस अधीक्षक ने जवाब दिया की पुलिस का तंत्र सोशल मीडिया पर निगरानी रख रहा है और जल्द ही ऐसे लोगों पर अंकुश लगाया जाएगा। हाल में कुछ लोगों को अवैध हथियार रखने पर गिरफ्तार भी किया है।

जिले में तेजी से बढ़ रही चोरियों को लेकर पुलिस चिंतित है और इसका समाधान जनता की जागरूकता के साथ शहरी अथवा ग्रामीण क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे तेजी से लगाए जाने की आवश्यकता है। इस कार्य में जन सहयोग मिल जाए तो पुलिस को काम करने में आसानी रहेगी उन्होंने मीडिया से आह्वान किया कि कि वह जनता को इस तरह के मामले में सहयोग करने के लिए आह्वान करें।

error: Content is protected !!