-बोले गर्मी के मौसम में राज्यों को पानी पिलाने की परंपरा काफी पुरानी ओम प्रकाश यादव
-मंत्री ओमप्रकाश यादव द्वारा छबील लगा राहगीरों को पानी पिलाने के कार्य की  बात नारनौल व क्षेत्र के आसपास दिन भर लोगों में बनी रही चर्चा का विषय
-मनुष्य अपने पद से नहीं अपने कर्म से बड़ा बनता है: ओम प्रकाश यादव

भारत सारथी/ कौशिक

नारनौल। गर्मी के मौसम में राहगीरों को पानी पिलाने की परंपरा काफी पुरानी है। हम तो बस उनका अनुसरण मात्र कर रहे हैं। पुराने समय में जगह-जगह लोग प्याऊ लगाकर पुण्य का कार्य करते थे, अब लोग गर्मी के मौसम में छबील लगा कर लोगों को शीतल व मीठा पानी पिलाने का काम कर रहे हैं जो सराहनीय है। उक्त बातें प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने शुक्रवार को अपने कैंप कार्यालय के पास मीठे पानी की छबील लगाकर राहगीरों को स्वयं अपने हाथों से पानी पिलाया। 

मंत्री ने कहा कि  मनुष्य अपने पद से नहीं अपने कर्म से बड़ा होता है  हमारे हिंदू शास्त्रों के अनुसार हर कर्म का फल निर्धारित है हम अच्छा कर्म करेंगे उसका फल भी भगवान हमें देगा और बुरा कर्म करेंगे उसका फल भी हमें भगवान देगा। मानव सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं है। मनुष्य को अपनी  मेहनत की कमाई में से कुछ पैसा धर्म के कार्यों में अवश्य लगाना चाहिए। श्री यादव को राहगीरों ने स्वयं अपने हाथों से पानी पिलाते देख उनके साधारण तौर तरीके की काफी प्रशंसा की। एक बार फिर मंत्री ओम प्रकाश यादव जिन्हें क्षेत्र में पंचायती मंत्री के रूप में जाना जाता है  नारनौल शहर व आसपास क्षेत्र में सादगी को लेकर चर्चा के विषय बने रहे।

 मंत्री ओमप्रकाश यादव ने कहा कि क्षेत्र में गर्मी के मौसम के चलते हुए भीषण गर्मी पड़ रही है इसलिए हम सबको मिलकर मानव के साथ-साथ बेजुबान पशु पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्र के समाजसेवियों व अन्य वर्गो से आह्वान किया कि वे प्रदेश में चारे की कमी के चलते गोशालाओं में आ रहे चारा के संकट को देखते हुए अधिक से अधिक मात्रा में गोसेवा के लिए दान करें। मंत्री ओमप्रकाश यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार गोशालाओं में चारे के संकट को देखते हुए अपनी तरफ से हर संभव सहायता व सहयोग कर रही है। इस मौके पर निवर्तमान जिला पार्षद प्रतिनिधि कालू टांडू, रोहतास चेयरमैन,सुंदरलाल मेहरा,सरदार तजेंद्र सिंह व ललित कुमार सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे

error: Content is protected !!