शांडिल्य आतंकवाद के खिलाफ छेड़े हुए राष्ट्रीय स्तर पर मुहिम: गृहमंत्री अनिल विज

शांडिल्य दंपति की सिल्वर जुबली समारोह में गृह मंत्री विज ने कटवाया केक,

कार्यक्रम में हजारों लोगो ने दिया शांडिल्य दंपत्ति को आर्शीवाद 

अंबाला : हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्य्क्ष वीरेश शांडिल्य को देश भक्त बताया और कहा कि वह देश विरोधी ताकतों व आतंकवादियों   खिलाफ बेख़ौफ़ होकर लड़ रहे हैं और उनकी इस मुहिम में मैं हमेशा उनके साथ खड़ा हूँ । उपरोक्त शब्द विज ने वीरेश शांडिल्य व उनकी धर्मपत्नी पंकज शांडिल्य की सिल्वर जुबली कार्यक्रम में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहे ।

इस मौके पर अंबाला के सांसद रत्न लाल कटारिया, जगतगुरु पंचानंद गुरु महाराज, पंजाब के एडवोकेट जरनल अनमोल रतन ,  पंजाब के सीएम भगवंत मान के एडिशनल प्रिंसिपल सेक्टरी हिमांशु जैन, मेयर शक्ति रानी, मेयर पटियाला संजीव शर्मा,एडीसी आशिका जैन, बीजेपी विधायक हरविंदर कल्याण, विधायक राजेश नागर,पूर्व मंत्री विपुल गोयल,आईएएस जगदीप सिंह, पीजीआई के एमएस विपिन कौशल,बीजेपी नेता संजय टंडन आईजी प्रवीण मित्तल, आईजी हनीफ क़ुरैशी, पूर्व मंत्री डॉ. हरबंस लाल, एएसपी पूजा डाबला, पंजाब यूनिवर्सिटी के सेनिट प्रो मनीष वैय्यर, बीजेपी जिला प्रधान राजेश बतौरा,  कांग्रेस के प्रवक्ता देवेंद्र बजाज,बीजेपी  प्रदेश उपप्रधान बंतो कटारिया,पंजाब के पूर्व डीजीपी राजेन्द्र सिंह, सिख इंटरनैशनल कॉउंसिल के चेयरमैन मुख्तयार सिंह, सांसद अविन्द शर्मा, एडीजीपी अजय पांडे, एडिशनल एडवोकेट जरनल बृजेश शर्मा,बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य किशन ठाकुर, कांग्रेस नेता बुल्ले शाह, बीजेपी पंजाब के नेता संजीव खन्ना,जेल अधीक्षक विशाल छिब्बर, बीजेपी नेता जगदीश जग्गा,बीजेपी पार्षद संदीप सचदेवा, मनीष मन्नी, अर्चना छिब्बर,  विक्रम, सरदूल, मेघा गोयल  यतिन बंसल, अनुभव अग्रवाल, नॉवेल्टी दूध के मालिक राजेन्द्र अग्रवाल,,सहित सभी पार्षद निगम आयुक्त वीरेंद्र लाठर, कांगेस नेता रिन्कू पुनिया, तरुण चुग, सीनियर एडवोकेट अतुल लखनपाल, एसके गर्ग नरवाना, जिला परिषद  के सदस्य  मनदीप राणा, हरदीप सिंह जग्गी,  हरियाणा पब्लिक सर्विस  कमीशन की सदस्य सुधा मलिक ,पूर्व सांसद धर्म पाल मलिक, पूर्व बीजेपी नेता जगमोहन लाल कुमार, पूर्व विधायक लतिका शर्मा, दिनेश शर्मा, उधोगपति सुरेश शर्मा, जेल अधीक्षक लखबीर बराड़, संजीव वालिया, पंचकूला के पार्षद पंकज बाल्मीकि, ओम शुक्ला, शशि शर्मा, पूर्व  चेयरमैन विजय बंसल, पूर्व मेयर रवेन्द्र रावल,  राजन साड़ी के मनोहर लाल, दीशु साड़ी के दिनेश ग्रोवर सहित अंबाला के तमाम पार्षद , प्रशासनिक अधिकारी ,डॉक्टर, वकील, पत्रकार, जगत सहित हरियाण ,पंजाब,   चंडीगढ़,हिमाचल, उत्तर प्रदेश से हजारो गणमान्य लोग मौजूद रहे।

 अनिल विज ने इस मौके पर वीरेश शांडिल्य दंपति के साथ मिलकर केक कटवाया और वीरेश शांडिल्य ने गृह मंत्री को अपने हाथ से केक खिलाकर कार्यक्रम की शुरुवात की। गृह मंत्री अनिल विज ने कहा मजेदार बात यह है कि आज से 25 साल पहले भी पहली मैरिज एनिवर्सरी में मैं शामिल हुआ था और आज 25 वर्ष बाद सिलवर जुबली कार्यक्रम में भी शामिल हुआ हूँ । इस अवसर पर शांडिल्य परिवार ने 25 वर्ष पुरानी स्मृति भी भेंट की । उन्होंने कहा शांडिल्य समाज सेवी व लोगो के दुख दर्द के भी साथी है और आज का हजूम इस बात को साबित करता है और हमेशा ऐसी ही शांडिल्य को लोग ताकत देते रहे । उन्होंने कहा वीरेश शांडिल्य जन प्रिय नेता हैं।

इस मौके पर उद्योगपति कमल अग्रवाल, अनिल अग्रवाल व शांडिल्य दंपति ने गृह मंत्री अनिल विज को भगवान बुद्ध की विशाल प्रतिमा व दोशाला दी व राजपूत समाज के किशन ठाकुर व आनंद सिंह तोमर ने वीरेश शांडिल्य के भव्य सिल्वर जुबली मैरिज एनिवर्सरी में पगड़ी बांध उनको सम्मानित किया। कार्यक्रम में अनेक राज्यों से वीवीआईपी आए हुए थे जिस कारण सुरक्षा का भारी इंतजाम था । 

You May Have Missed

error: Content is protected !!