–समाज की 37वी बिरादरी को 22 मई को रोहतक के पहरावर गांव में एक ईंट ओर एक फरसा लेकर पहुँचने की अपील- जयहिंद
–सरकार ने कोरोना के नाम पर भर्ती रोक दी, चुनाव नही रोके- नवीन जयहिंद

बंटी शर्मा

चंडीगढ़– नवीन जयहिंद सोमवार को पंचकूला पहुँचे ओर प्रेस कॉन्फ्रेंस की ओर कहा कि गौड़ ब्राह्मण संस्था प्रदेश की बहुत बड़ी संस्था हैं ओर 2009 में पहरावर गांव ने 16 एकड़ जमीन गौड़ संस्था को दी थी लेकिन बाद में जमीन हुड्डा ने एक्वायर कर ली इसके बाद गांव नगर निगम में आ गया 20- 25 दिन पहले हमने नगर निगम द्वारा जमीन पर लगाया हुआ बोर्ड उखाड़ दिया समाज बार बार जमीन वापिस देने की अपील करता रहा पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने जमीन वापिस देने की बात कही लेकिन नगर निगम ने पिछले दिनों जमीन का अंतकाल ही रदद् कर दिया और पत्र आया कज संस्था 8 करोड़ 86 लाख रुपये दे तो नगर निगम जमीन गौड़ संस्था को वापिस दे देगा

नवीन जयहिंद का कहना हैं अब 22 मई को ब्राह्मण प्रतिनिधि एक ईंट ओर एक फरसा साथ लेकर आएंगे क्योकि जमीन ब्राह्मण समाज की हैं और सरकार कब्जा करना चाहती हैं सरकार को किसी भी कीमत पर जमीन नही देगे ओर सरकार ने जमीन को देखा तो वही गाड़ देगे सरकार को न्याय करना चाहिए यदि न्याय नही होगा तो ब्राह्मण समाज उसी फरसे से न्याय करेगा

नवीन जयहिंद ने कहा की समाज मे 36 बिरादरी हैं जबकि 37वी बिरादरी बेरोजगार हैं लेकिन बेरोजगारो के लिए सरकार के पास कोई समाधान नही हैं बेरोजगार सभी जातियों के हैं और नवीन जयहिंद उन्ही बेरोजगारो की लड़ाई लड़ रहा हैं सरकार 20 भर्तियां रद्द कर चुकी हैं और ना ही भर्तियो के लिए कोई कलेंडर जारी कर रही हैं

नवीन जयहिंद का कहना हैं प्रदेश में 5 लाख बेरोजगार हैं हरियाणा प्रदेश ऐसा प्रदेश हैं जहां दूध महंगा ओर शराब सस्ती हैं सरकार चाहती हैं कि बेरोजगार शराब पीते रहे ताकि रोजगार की मांग ना उठाये सरकार के मंत्रियो को भी जयहिंद ने आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सरकार के मंत्री भी बेरोजगारो का मजाक उड़ाते हैं और 4 – 4 हजार रुपये में बहु लाने की बात करते हैं

जयहिंद ने कहा कि कश्मीरी पंडितों के नाम पर सरकार को राजनीति नही करनी चाहिए अगर सच मे ही सरकार कश्मीरी पंडितों का भला करना चाहती हैं तो उन्हें AK 47 दे ताकि वो अपनी सुरक्षा स्वयं कर सके

सरकार ने कोरोना के नाम पर भर्तियो पर रोक लगा दी लेकिन चुनाव पर रोक नही लगाई जयहिंद ने विपक्ष को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि विपक्ष का काम जनता के मुद्दे उठाना हैं विपक्ष को रोड पर होना चाहिए जबकि विपक्ष शांत हैं

error: Content is protected !!