दिल्ली-रेवाड़ी सेक्शन पर पैसेंजर ट्रेन की संख्या बढ़ाई.
हजारों दैनिक व सामान्य यात्रियों को मिलेगा फायदा

फतह सिंह उजाला

पटौदी। अब दिल्ली रेवाड़ी सेक्शन पर पैसेंजर ट्रेन की संचालन संख्या को बढ़ाया जा रहा है।  दैनिक यात्री सघ पटौदी के प्रधान योगिन्द्र  चौहान ने बताया कि पैसेंजर ट्रेन नंबर 04436 मेरठ-रेवाड़ी स्पेशल जिसका पुराना नंबर 54412 है , इस ट्रेन को 14734 रेवाड़ी-श्रीगंगानगर में  विलय करके एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 14030 के रूप में दिनांक 16 मई को मेरठ कैंट से प्रातः 06. 45 पर चलाया जाएगा। यह ट्रेन नई दिल्ली सुबह 9 बजे, दिल्ली कैंट 9. 48पर, गुरूग्राम  10.18 पर, पटौदी 11. 03 मिनट पर व रेवाड़ी 12. 50 बजे पहुंचेगी । जबकि श्रीगंगानगर रात को 11त्र 45 मिनट पर  पहुंचेगी।

पुनः वापसी में ट्रेन नं 14733 व 54416 का विलय कर श्रीगंगानगर से 17 मई को एक्सप्रेस ट्रेन नं 14029 बनाकर सुबह 1. 45 पर श्रीगंगानगर से चलाया जाएगा ,जो रेवाड़ी 12 बजे पटौदी दोपहर 1. 39, गुरूग्राम 2. 18, दिल्ली कैंट 2. 44, पुरानी दिल्ली 3 40 पर पहुंचेगी । एक्सप्रेस ट्रेन नं 14029 का रैक दिल्ली पहुंचने के बाद रेवाड़ी के लिए ट्रेन नं 04283(पूराना नं 54417) बनकर दिल्ली से 16त्र 10 पर रेवाड़ी के लिए चलाया जाएगा। पुनः वापसी में रेवाड़ी से शाम 19. 25 पर ट्रेन नं 04286 (पूराना नं 54420) बनकर दिल्ली के लिए चलाया जाएगा।

ट्रेन  का यही रैक दिनांक 18 मई को दिल्ली से सुबह 03त्र 20 पर ट्रेन नं 04285(पूराना नं 54413) बनाकर चलाया जाएगा। इसी प्रकार रेवाड़ी दिल्ली पैसेंजर 04989 (पूराना नं 54421)  व ट्रेन नं 04435 (पूराना नं 54411) का भी संचालन 18 मई से होगा। सदस्य रेलवे परामर्श समिति और दैनिक रेल यात्री संघ पटौदी रोड़ के अध्यक्ष योगिन्द्र चौहान ने ट्रेन के संचालन पर केंद्रीयमंत्री राव इंद्रजीत और डी आर एम दिल्ली डिवीजन उत्तर रेलवे  डिंपी गर्ग का धन्यवाद किया और मांग भी रखी है की अन्य ट्रेन 54309/54310 व 74001/740002 का भी संचालन अतिशीघ्र दैनिक यात्रियों सहित आमजन के हित में करवाया जाए।

error: Content is protected !!