— प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने खंड बादली के नवनिर्मित बीडीपीओ कार्यालय प्रवेश पर आयोजित हवन में डाली आहुति
— धनखड़ ने नवनिर्मित भव्य भवन में बीडीपीओ कार्यालय शुरू होने पर दी क्षेत्रवासियों को बधाई

सोनू धनखड़

झज्जर बादली :- पूर्व ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि दिल्ली से सटे होने के कारण यह बादली हलका विकास की अपार संभावनाओं से भरा क्षेत्र है। मेरा निरंतर यही प्रयास है कि बादली हलका इस क्षेत्र के विकास का ईंजन बनकर उभरे ताकि विकास कार्यों का लाभ हर हलका वासी तक पंहुचे। प्रदेश अध्यक्ष धनखड़ ने खंड बादली के नवनिर्मित बीडीपीओ कार्यालय प्रवेश के शुभ अवसर पर आयोजित हवन मेंं आहुति डालने उपरांत नये भवन में बीडीपीओ कार्यालय शुरू होने पर क्षेत्रवासियों को बधाई देते हुए यह बात कही। कार्यालय प्रवेश के हवन में सीईओ जिला परिषद प्रदीप कौशिक, एसडीएम विशाल, डीडीपीओ ललिता वर्मा,बीडीपीओ युद्धवीर सिंह, कार्यकारी अभियंता पंचायती राज संजीव शर्मा सहित विभागीय अधिकारियों सहित क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने आहुति डाली।

धनखड़ ने कहा कि क्षेत्र के विकास को अमलीजामा पहनाने के लिए सरकारी कार्यालय होना पहली जरूरत है । इसी सोच के साथ एक बार मेंं ही बादली को गांव से खंड, तहसील और उपमंडल बनवाया। बादली को शहरी स्वरूप देने के लिए नगर पालिका बनाई गई। अब नये-नये कार्यालय बन रहे हैं। नगर पालिका बनने से बादली को अब ग्रामीण विकास मंत्रालय के अतिरिक्त शहरी विकास मंत्रालय से भी विकास कार्यों के लिए फंड मिलेगा। खंड कार्यालय भव्य इमारत में आज शुरू हुआ है। एसडीएम ऑफिस, बस अड्डा, नया अस्पताल सहित अन्य सरकारी कार्यालयों की भी नई इमारत भी बनेंगी। धनखड़ ने कहा कि आपकी दी हुई ताकत की बदौलत ही केएमपी पर वाहन दौड़ाए,देश का सबसे बड़ा अस्पताल बाढ़सा में बनवाया। केएमपी के साथ-साथ दोहरी रेलवे लाइन मंजूर करवाई,हलके का योजनाबद्ध तरीके से ढांचागत विकास किया । धनखड़ ने जोर देते हुए कहा कि बादली क्षेत्र की जनता मेंं इतनी ताकत है कि भविष्य में होने वाले विकास कार्य इस क्षेत्र से होकर निकले। धनखड़ ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए खंड कार्यालय परिसर मेंं पीपल का पौधा रोपित किया।

सीईओ जिला परिषद प्रदीप कौशिक ने बताया कि नवनिर्मित भवन की आधारशिला दिसंबर 2018 में बतौर ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री औमप्रकाश धनखड़ ने रखी थी। इस दो मंजिला भवन में खंड कार्यालय शुरू होने से खंड बादली के ग्रामीणों को एक छत के नीचे सुविधा मिलेगी और विकास कार्यों को गति मिलेगी। 13 हजार 500 वर्गफीट क्षेत्र मेंं नवनिर्मित भवन पर दो करोड़ रूपये से अधिक की धनराशि खर्च हुई है। बीडीपीओ युद्घवीर सिंह ने सभी मेहमानों का हवन मेंं शामिल होने पर आभार प्रकट किया।

हवन कार्यक्रम में अशोक राठी, रणबीर राठी, विनोद बाढ़सा, नरेंद्र जाखड़, अरविंद गुलिया,नीटू बादली, सुभाष देशवाल, सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!