राज्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि 6226 सरपंचों व 62 हजार से अधिक पंचों का चुनाव करवाया जाना है। पंचों का चुनाव बैलेट पेपर से होगा, जबकि सरपंचों का चुनाव ईवीएम से करवाया जाएगा। जींद – जींद में राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने सोमवार को पंचायत व निकाय चुनाव को लेकर जिला अधिकारियों के साथ बैठक की। इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव के लिए रोक हट चुकी है। अब उन्हें प्रदेश सरकार के अनुशंसा पत्र का इंतजार है। यह पत्र आते ही चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। लघु सचिवालय में पत्रकारों से बातचीत में धनपत सिंह ने कहा कि सरकार से अनुशंसा के बाद तीन महीने में चुनाव करवा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 6226 सरपंचों व 62 हजार से अधिक पंचों का चुनाव करवाया जाना है। पंचों का चुनाव बैलेट पेपर से होगा, जबकि सरपंचों का चुनाव ईवीएम से करवाया जाएगा। धनपत सिंह ने कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव के लिए यह प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अदालत के फैसले के बाद ही इस पर निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहरी एवं स्थानीय निकाय चुनाव के लिए मतदाता सूची तैयार हो चुकी हैं। एक सवाल के जवाब में धनपत सिंह ने कहा कि यदि किसी के घर में कोई वोट कम होता है तो यह खुद की जिम्मेदारी समझते हुए वोट को कटवाएं। साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन को आदेश दिए कि नई मतदाता सूची तैयार करते वक्त जन्म-मृत्यु रजिस्टर से भी मिलान करें। इस दौरान डीसी डॉ. मनोज कुमार, नरवाना के एसडीएम संजय बिश्नोई व एसपी नरेंद्र बिजनानिया मौजूद रहे। Post navigation कृषि मंत्री ने जींद की अनाज मण्डी का किया दौरा ‘लूट की छूट’ के समझौते से बनी सरकार को अब देना होगा जनता को हिसाब – दीपेंद्र हुड्डा