जेपी नड्डा के प्रयासों से अम्बाला छावनी में बनना मंजूर हुआ था अटल कैंसर केयर केंद्र, स्वास्थ्य मंत्री ने वायदा किया था ‘जब उद्घाटन होगा नड्डी जी ही करेंगे’रेलवे स्टेशन और शास्त्री कालोनी में जेपी नड्डा का रेड कारपेट पर जोरदार स्वागत कियाहजारों बाइकों की अगुवाई में फूलों की बरखा के बीच सभा स्थल तक पहुंचे जेपी नड्डा अम्बाला, 9 मई – भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा ने कभी ‘वीटो’ का प्रयोग कर अम्बाला में कैंसर अस्पताल बनाने की मंजूरी दिलाई थी। तब स्वास्थ्य मंत्री ने कहा था कि अटल केंसर केयर केंद्र का उद्घाटन जब कभी भी होगा तो वह जेपी नड्डा के कर कमलों से ही होगा। आज उन्हीं के हाथों 72 करोड़ रुपए की लागत से अम्बाला छावनी सिविल अस्पताल परिसर में कैंसर केयर केंद्र का उद्घाटन किया गया है। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने उद्घाटन अवसर पर मंच से कहा कि कैंसर केंद्र मंजूर कराने के लिए पूर्व में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री रहे जेपी नड्डा की विशेष भूमिका रही थी। उन्होंने बताया कि नड्डी जी तब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री थे और जब वह उनके पास कैंसर केंद्र को मंजूरी कराने के लिए गए तो तब वहां पर अन्य कई लोगों ने कैंसर केंद्र को कहीं और स्थापित करने की मांग रखी थी। मगर, इन सभी मांगों को दरकिनार करते हुए जेपी नड्डा जी ने ‘वीटो’ का प्रयोग करते हुए अम्बाला में कैंसर केयर केंद्र को मंजूरी दिलवाई और इसी मंजूरी की वजह से आज अम्बाला में कैंसर केयर केंद्र का उद्घाटन हो सका है। गौरतलब है कि दिसंबर 2018 में कैंसर केंद्र का शिलान्यास स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने किया था। तब तत्कालीन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से शिलान्यास कराने के प्रयास किए गए थे, मगर जेपी नड्डा तब लोकसभा सत्र में व्यस्त थे जिस कारण स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने शिलान्यास किया था और इस अवसर पर उन्होंने कहा था कि निश्चित तौर पर इस परियोजना का उद्घाटन आगे जेपी नड्डा द्वारा किया जाएगा क्योंकि उन्हीं के प्रयासों से इसे मंजूरी मिल सकी है। आज स्वास्थ्य मंत्री विज ने अपने वायदे को बखूबी निभाते हुए से पूरा करके दिखाया है। ‘अनिल विज जैसा भी कहीं नहीं है : नड्डा’, स्वास्थ्य मंत्री की कार्यशैली से प्रभावित भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डाकार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी ने स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की कार्यशैली की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि अनिल विज दृढ़ सोच व्यक्तित्व वाले इंसान है और वह जो सोच लेते हैं उसे पूरा करते हैं। जेपी नड्डा ने कहा कि अभी चर्चा हो रही थी कि और अनिल विज उनसे कह रहे थे कि ‘ऐसा कहीं नहीं है, ऐसा कहीं नहीं है, मगर मैं कहना चाहता हूं कि अनिल विज जैसा भी कहीं नहीं है, वो भी केवल अम्बाला में ही हैं।’ जोरदार स्वास्थ्य राष्ट्रीय अध्यक्ष का, हजारों की संख्या में बाइक सवारों की अगुवाई में कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे जेपी नड्डाभाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का अम्बाला छावनी में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया और उनके जिंदाबाद के जोरदार नारे लगाए गए। स्टेशन पर शताब्दी एक्सप्रेस से जेपी नड्डा अम्बाला पहुंचे जहां रेड कारपेट बिछा एवं फूलों की बरखा कर उनका स्वागत किया गया। इसके उपरांत सिख सीनियर सैकेंडरी स्कूल अम्बाला छावनी की बैग पाइप बैंड टीमों ने मधुर धुने उनके स्वागत में बजाई। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की गाड़ी में उनके साथ जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री मनोहर लाल एवं प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ सवार हुए। हजारों बाइकों की अगुवाई में जेपी नड्डा की गाड़ी पर जोरदार पुष्पवर्षा की गई। बाइकों पर पार्टी के झंडे लगे हुए थे। बीच मार्ग पर सड़कों कि किनार भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का स्वागत स्कूली बच्चों ने सड़क किनारों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर एवं तिरंगा फहराकर किया। जेपी नड्डा ने हाथ लहराकर एवं हाथ जोड़ सभी का धन्यवाद किया। स्वास्थ्य मंत्री ने पहनाई जेपी नड्डा व मुख्यमंत्री को पगड़ीगृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, हरियाणा भाजपा अध्यक्ष ओपी धनखड को सम्मान स्वरूप पगडी पहनाकर स्वागत किया तथा स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया। समारोह में पहंुचे मंत्रिगण, सांसदों तथा विधायकों को भी शॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। रेड कारपेट पर स्वास्थ्य मंत्री की शास्त्री कालोनी में जेपी नड्डा एवं मुख्यमंत्री का स्वागतसमारोह के उपरांत जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री मनोहर लाल का गृह मंत्री अनिल विज की शास्त्री कालोनी में जोरदार स्वागत किया गया। यहां शास्त्री कालोनी परिवार रजिडेंट सोसाइटी के चेयरमैन कपिल विज, कार्यकारी प्रधान राजेश अग्रवाल, महासचिव बलित नागपाल, डा. हरप्रकाश, पैट्रर्न हंसराज, विपिन खन्ना, विवेक जैन, गौरव सोनी, अश्विनी नागपाल, सुमेश खन्ना, अरुणा खेड़ा सहित अन्य ने उनका फूलों की बरखा से स्वागत किया। उनके साथ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ सहित कई मंत्री, सांसद व विधायक भी मौजूद रहे। जेपी नड्डा ने गृह मंत्री आवास पर जलपान किया। इस दौरान केंद्रीय गुरुपर्व कमेटी के अध्यक्ष बीएस बिंद्रा एवं अन्य ने जेपी नड्डा व मुख्यमंत्री को सिरोपा पहनाकर सम्मानित किया। Post navigation ’हरियाणा सरकार का पहला अटल कैंसर केयर केंद्र जनता को समर्पित’ एनआरआई महिला की शिकायत पर गृह मंत्री बोले : ‘अनिल विज के होते डरने की जरुरत नहीं, शिकायत पर कड़ी कार्रवाई होगी’