हिसार, 8 मई। शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने आज लोक निर्माण विश्राम गृह में दयानंद महाविद्दालय के वाइस प्रिंसिपल रहे प्रोफेसर आईजे नाहल की व्यंग्य विनोद पर आधारित पुस्तक नब्ज़नामा का विमोचन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। विदित रहे कैबिनेट मंत्री डॉ कमल गुप्ता के कॉलिज के शिक्षक रहे प्रो. नाहल प्रसिद्ध साहित्यकार है। काव्य रचनाओं में वे राष्ट्रीय स्तर के कवि सम्मेलनों में अपनी भागीदारी करते आ रहे हैं। उनकी कई पुस्तकें देश भर में लोकप्रियता हासिल कर चुकी है। कैबिनेट मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने कहा कि मुझे आज ऐसी महान शख्सियत की पुस्तक का विमोचन करने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है, जो मेरे सम्मानीय शिक्षक भी रहें हैं । अपने जीवन में उनसे बहुत कुछ सीखने का अवसर प्राप्त हुआ है। आज में उन्ही की बदौलत समाज का कार्य करने के योग्य बना हूँ। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि साहित्य हमारे जीवन का आधार है ।साहित्य समाज का दर्पण होता है ।यह समाज की अस्पर्शित कड़ियों को जोड़ने का काम करता है। उन्होंने कहा कि देश के प्रथम पंक्ति के व्यंग्यकार आई जे नाहल अपनी व्यंग्य सूक्तियों को अत्यधिक धारदार बनाते हैं। इस अवसर पर सुरेश गोयल धूप वाला, नरेश सिंगल व दीनदयाल गोरखपुरिया व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। Post navigation हरियाणा के स्कूली पाठ्यक्रम में परिवर्तन सरकार का सराहनीय फैसला : सुरेश गोयल धूपवाला शहरी स्थानीय निकाय मंत्री ने नगरपालिका तावडू के चेयरमैन आशीष गर्ग के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल से की मुलाकात