दिनांक 3 मई 2022 , गुडगाँव जिले में ब्राह्मणों के आराध्य देव भगवान परशुराम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. पुरे गुडगाँव शहर में परशुराम जयंती पर कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुए. इस दौरान श्री राधा कृष्ण मंदिर फवारा चौक गुड़गांव में ब्राह्मण एकता मंच गुड़गांव की तरफ से अक्षय तृतीय भगवान श्री परशुराम जी जन्मदिन मनाया गया इस उपलक्ष में जन कल्याण हेतु यज्ञ किया और उसके बाद खीर ,पूड़ी का प्रसाद एवं भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री मुकेश शर्मा जी पहलवान अपने साथियों के साथ श्री राधा कृष्ण प्राचीन मंदिर समीप फवारा चौक पहुंचकर के हवन मैं आहुति दी व प्रसाद खीर का वितरण भी किया ! इस दौरान भगवान परशुराम के जयकारे गूंज उठे. इसके बाद सभी लोगों ने मिलकर सामूहिक महाआरती उतारी. इस दौरान भगवान परशुराम के जयकारों से पूरा गांव गूंज उठा.

ब्राह्मण एकता मंच -प्रधान श्री अंबिका प्रसाद शर्मा जी, पूर्व प्रधान श्री चंद्र प्रकाश भारद्वाज जी, पुलिस पब्लिक रोटी बैंक गुड़गांव श्री विजय शांडिल्यजी, घनश्याम वशिष्ठ जी, श्री सत्य प्रकाश शर्मा जी, श्री रामकिशनभारद्वाज जी टिकली वाले, श्री गिरिधर पाठक जी,रास्टीय अध्यक्ष श्री राम सोसाइटी श्री पंकज पाठक जी, श्री कर्णेश भारद्वाज जी पंडित नंदलाल शर्मा जी अशोक विहार वाले जतिन शर्मा जी, सुरेंद्र शर्मा जी पटेल नगर, नरोत्तम वत्स, श्री नरेंद्र कौशिक प्रधान ब्राह्मण सभा झाड़सा, श्री गुरु मेष भारद्वाज प्रधान ब्राह्मण सभा गुड़गांव गांव, श्री सुशील शास्त्री जी, घनश्याम कौशिक झाड़सा, विमला कौशिक झाड़सा, रविंद्र भारद्वाज जी चंडी का प्रसाद शर्मा जी व अन्य ब्राह्मण सभा समाज के बुद्धिजीवी में शामिल होकर हवन में आहुति दी व प्रसाद वितरण किया श्री चंद्रिका प्रसाद शास्त्री जी ने हवन व पूजा की इस उपलक्ष में श्री मुकेश पहलवान ब्राह्मण सर्व जातियों के सर्वेप्रिय नेता समाज सेवक मुख्य अतिथि ने सभी को संबोधित करते कहां की भगवान श्री परशुराम जी से शिक्षा लें जिन्होंने पापियों का नाश किया धर्म की रक्षा की जो शिक्षा लेते हुए जो पाप करते हैं वह बचने नहीं चाहिए जो अच्छा काम करते हैं उनको इनाम पुरस्कार दिया जाए हम सब मिलकर के अच्छा काम करें बुराई से बचे हैं !

error: Content is protected !!