भाजपा नेता जानते हैं, जनता उन्हें ढूंढ रही हैइन दिनों एसी वाले बंद कमरों में हो रही भाजपा के बड़े-बड़े नेताओं की बैठकेबिजली पानी महागाई बेरोजगारी समेत अनेक मुद्दों पर भाजपा नेताओं को ढूंढ रही है जनता गुड़गांव 1 मई – प्रदेश को जब से हवा हवाई बातें करने वाली सरकार मिली है तब से जनता त्राहिमाम कर रही है, इस सरकार के झूठे वादों में फंसी जनता अब सरकार के नुमाइंदों की तलाश में जुट गई है, यह कहना है कांग्रेस नेता पंकज डावर का, पंकज डावर ने कहा कि बिजली पानी महंगाई और बढ़ती बेरोजगारी से जनता इतना परेशान है कि हर तरफ त्राहिमाम की स्थिति बनी हुई है, लेकिन यह सरकार है कि अपने घमंड में चूर है और जनता को उसके हाल पर छोड़ दिया है, पंकज डावर ने कहा कि प्रदेश के किसी भी जिले में भाजपा के नेता इन दिनों जनसभाएं नहीं कर रहे हैं, कारण यह है कि भाजपा के नेता जनता के बीच जाने से डर रहे हैं, जनता के बीच भाजपा के नेता जाएं तो जाएं कैसे, क्योंकि अब जनता वादाखिलाफी करने वाले इन नेताओं से जवाब मांगने लगी है, पंकज डावर ने दावा किया कि भाजपा नेताओं ने आम जनता के लिए कुछ किया है तो वे जनता के बीच जाकर दिखाएं जनता अब भाजपा नेताओं का मान सम्मान अच्छे तरीके से करना चाहती है, पंकज डावर ने कहा कि पिछले 1 माह से देखने को मिल रहा है कि भाजपा के बड़े-बड़े नेता मंत्री गुरुग्राम में बंद कमरों में आकर अपने ही कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते हैं और मीडिया में तरह-तरह की बयानबाजी करके जनता की समस्याओं को दरकिनार कर वापस चले जाते हैं, भाजपा नेताओं ने आम जनता के लिए अगर कुछ किया होता तो आज जो भाजपा की सभाएं बंद कमरों में हो रही है वह सभाएं आम जनता के बीच में होती, पंकज डावर ने कहा कि गुरुग्राम औद्योगिक क्षेत्र है पूरे गुरुग्राम से 70 प्रतिशत राजस्व अकेले प्रदेश को मिल रहा है बावजूद इसके नो पावर कट जोन वाले गुरुग्राम को बिजली ही नहीं मिल रही, बिजली समस्या से जो कंपनियां 24 घंटे चलती थी आज उनका संचालन महज कुछ घंटों का ही रह गया है, इसका भारी असर उद्योग धंधों पर पड़ रहा है, मौजूदा रूप से बिजली की समस्या के लिए सरकार को जिम्मेदारी लेनी चाहिए और उद्योगों को बचाने के लिए जल्द से जल्द इसका हल निकालना चाहिए, Post navigation प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज संजय भसीन का हाल-चाल पूछने पहुंचे उनके आवास पर गुरुग्राम में 14 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, दोनों पक्षों के आपसी राजीनामे से होगा मामलों का निपटारा