-सीआईडी कर्मियों ने इस अवसर पर रक्तदान शिविर लगाकर पेश की नई मिसाल -एडीजीपी सीआईडी स्वयं पहुंचे इस विशेष कार्यक्रम में, सीआईडी के इस समाज सेवा कार्यक्रम को देखकर हुए प्रसन्न, कहा नया उदाहरण पेश किया , पंचकूला। सीआईडी के अतिरिक्त महानिदेशक आलोक मित्तल ने कहा कि यह पहला अवसर है , जब वह किसी कर्मी की रिटायरमेंट पर रक्त दान शिविर आयोजित किया हो, निसन्देह सीआईडी पंचकूला यूनिट ने नई मिसाल पेश की है, इसके लिए सभी रक्दान करने वाले दानवीरों और सीआईडी कर्मियों को शुभकामनाएं देता हूँ। एडीजीपी सीआईडी शुक्रवार को पंचकूला में सीआईडी यूनिट में कार्यरत खुशाल चन्द की रिटायरमेंट पार्टी पर आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में पहुंचे थे, मुख्यअतिथि मित्तल ने रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया, उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता, एक यूनिट रक्त से तीन जान बचाई जा सकती हैं, एडीजीपी ने 32 साल की पुलिस में औऱ खासकर सीआईडी में दी गई उल्लेखनीय सेवा के लिए उनके योगदान की सराहना की और उनके स्वस्थ एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उल्लेखनीय है कि सीआईडी उप निरीक्षक खुशाल चंद की रिटायरमेंट पार्टी को यादगार बनाने के लिए सीआईडी यूनिट पंचकूला के इंचार्ज जगबीर सिंह ने यह विशेष कार्यक्रम आयोजित करवाया, इसके लिए उन्होंने और उनकी यूनिट ने दिन रात परिश्रम कर इस कार्यक्रम को सफल बनाया। यहां पर पांच जिलों से सीआइडी के जवान पंचकूला में रक्तदान करने के लिए पहुंचे थे। डीआइजी सीआइडी शशांक आनंद इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि थे। मुख्य मेहमानों का डीएसपी सीआइडी (मुख्यालय)पूर्णिमा सिंह और जगबीर सिंह ने स्वागत किया। एसडीएम रिचा राठी, एसीपी किशोरी लाल, एसीपी राजकुमार (हैड क्वार्टर), सिविल सर्जन पंचकलूा डा. मुक्ता कुमार, एसएमओ डा. राजेश ख्यालिया (कालका), एसएमओ पिंजौर डा. राजीव भी पहुंचे। जगबीर सिंह ने बताया कि इस शिविर में सीआइडी यूनिट अंबाला, कैथल, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र और पंचकूला के अलावा पुलिस मुख्यालय एवं जिला पुलिस के कर्मचारियों ने रक्तदान किया, 93 यूनिट एकत्रित किया गया। ब्लड बैंक पीजीआई के प्रमुख डा. सुचेत सचदेव, डा. अनिता की देखरेख में यह रक्तदान एकत्रित किया गया। रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट और टी शर्ट देकर भी सम्मानित किया गया। स्माइल फॉर एवर और अरविनकेयर वैल्फेयर ट्रस्ट ने भी रक्तदान शिविर में सहयोग किया। इस अवसर पर आरडब्ल्यूए रेजिडेंट वैल्फेयर एसोसिएशन के एसके छाबड़ा, अरविनकेयर वैल्फेयर ट्रस्ट के प्रधान अतुल गर्ग, स्माइल फॉर ऐवर के संचालक अजय गुप्ता, राजेंद्र बेरवाल, उदित मित्तल, आदित राणा, निर्मल सिंह एसडीओ बिजली विभाग भी उपस्थित थे। Post navigation पुलिस अलंकरण समारोहः हरियाणा के राज्यपाल ने 92 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक/पुलिस पदक से किया सम्मानित महाराजा अग्रसेन जी की मूर्ति कूड़े में डालने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए – राहुल गर्ग