कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की दो छात्राओं का अमेरिका की यूनिवर्सिटी में पीएचडी कार्यक्रम में आवेदन हुआ स्वीकार

कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने दी बधाई

कुरुक्षेत्र, 29 अप्रैल : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग की दो छात्राएं सिमरन तंवर व निकिता कादियान का अमेरिका की यूनिवर्सिटी में पीएचडी कार्यक्रम में डॉक्ट्रेट डिग्री के लिए आवेदन स्वीकार किया गया हैं। सिमरन तंवर ने यूएसए की यूनिवर्सिटी ऑफ़ ह्यूस्टन व निकिता कादियान ने यूएसए की यूनिवर्सिटी ऑफ़ फ्लोरिडा मे एडमिशन लिया हैं। सिमरन को 26 हजार 400 डॉलर प्रतिवर्ष और निकिता को 25 हजार डॉलर प्रतिवर्ष यूनिवर्सिटी द्वारा प्रदान किए जाएंगे। वहीं पढ़ाई और रहने का पूरा खर्च भी विश्वविद्यालय की तरफ से दिया जाएगा।

इस उपलब्धि के लिए कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने दोनों छात्राओं, रसायन विभाग के शिक्षकों व अभिभावकों को बधाई दी। इस मौके पर कुरुक्षेत्र कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि यह कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के लिए गर्व की बात है कि विश्वविद्यालय की छात्राओं का चयन पीएचडी डिग्री के लिए यूएसए की प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में हुआ हैं। विश्वविद्यालय के अन्य छात्रों को भी इनसे प्रेरणा लेकर अपने कार्य क्षेत्र में कुछ नवाचार कर विश्वविद्यालय तथा अपने संस्थान का नाम रोशन करना चाहिए। इस उपलब्धि के लिए कुलसचिव डॉ. संजीव शर्मा, डीन अकेडमिक अफेयर प्रो. मंजुला चौधरी सहित विभाग की अध्यक्षा प्रो. नीरा राघव और शिक्षकों ने सिमरन और निकिता को बधाई दी।

Previous post

भाजपा के भ्रष्टाचार, बेरोजगारी व महंगाई के गंद को आप की झाडू से किया जा सकता है साफ : अशोक तंवर

Next post

एनआईटी विधायक श्री नीरज शर्मा ने जनता कॉलोनी स्वर्ग आश्रम में लावारिस शवों को दी सामूहिक श्रद्धांजलि।

You May Have Missed

error: Content is protected !!