
बैंगलोर में चल रहे “खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स – 2022” के “ट्रैप शूटिंग” मुकाबलों में जीता गोल्ड मैडल
महम, 28 अप्रैल : जनसेवक मंच संयोजक एवं महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू के सुपुत्र विश्वा कुंडू ने यूनिवर्सिटी गेम्स में हरियाणा का नाम रोशन किया है।
विश्वा कुंडू ने बैंगलोर में चल रहे “खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स – 2022” के ट्रैप शूटिंग के मिक्स्ड टीम मुकाबले में विधि सिंह के साथ सटीक निशानेबाजी करते हुए गोल्ड मेडल जीता है।
विश्वा ट्रैप शूटिंग के बेहतरीन प्लेयर हैं और इससे पहले विदेशों में भी मैडल जीतकर वे अपने देश व प्रदेश का नाम रोशन कर चुके हैं।