इनसो कार्यकर्ताओं ने कुलपति सचिवालय में जलाई छात्र विरोधी आदेश की कॉपियाँ जायज माँगों के लिए प्रदर्शन करना छात्रों का संवैधानिक अधिकार एमडीयू कुलपति 72 घण्टे में फरमान वापस ले अन्यथा कुलपति निवास का घेराव करेंगे छात्र- प्रदीप देशवाल रोहतक– एमडीयू में हर रोज लगातार हो रहे धरने – प्रदर्शनों से परेशान होकर कुलपति राजबीर सिंह ने एक आदेश जारी किया जिसके अनुसार विश्वविद्यालय में प्रदर्शन करने पर पाबन्दी लगा दी गई। प्रशासन द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट लिखा गया कि प्रदर्शन करने वालो पर कार्रवाई की जाएगी। कुलपति द्वारा आनन – फानन में जारी किए गए इस आदेश की जहां एक तरफ हर जगह निंदा हो रही है वहीं दूसरी इनसो छात्र संघ में इस आदेश के विरोध में ही कुलपति कार्यालय का घेराव करके जोरदार प्रदर्शन किया। इनसो कार्यकर्ताओं ने करीब एक घण्टा कुलपति कार्यालय में जमकर नारेबाजी की। इनसो कार्यकर्ताओं ने आदेश की प्रतियां जलाकर अपनी नाराजगी जाहिर की। इनसो राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप देशवाल के नेतृत्व में इनसो कार्यकर्ताओं ने कुलसचिव डॉ.गुलशन तनेजा से भी मुलाकात की व इस आदेश को 72 घण्टे से पहले वापिस लेने को कहा। प्रदीप देशवाल ने कुलसचिव को कहा कि धरना- प्रदर्शन करना हर नागरिक का अधिकार है। छात्रों की जायज मांगो के लिए इनसो छात्र संघ भविष्य में भी प्रदर्शन व धरने करता रहेगा। अगर 72 घण्टे के अंदर प्रशासन ने यह आदेश वापिस नही लिया तो फिर कुलपति निवास का घेराव किया जाएगा।प्रदीप देशवाल ने गैर- शिक्षक कर्मचारियों के धरने में शामिल होकर उन्हें भी अपना समर्थन दिया। कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए प्रदीप देशवाल ने कहा कि कर्मचारियों की हर लड़ाई में इनसो छात्र संघ उनके साथ ही।उन्होंने कर्मचारियों से संगठित होकर प्रशासन के खिलाफ लड़ाई लड़ने का आग्रह किया। इस अवसर पर इनसो जिला अध्यक्ष प्रदीप शर्मा ,साहिल मलिक , नीरज , नवतिश, हिमांशु गहलोत , पंकज जांगरा , यूआईईटी से प्रधान रितेश यादव ,आयुष, आकाश आदि उपस्थित रहे। Post navigation ब्राह्मणों की जमीन की तरफ देखा तो जमीन में गाड़ देंगे सरकार को – नवीन जयहिन्द महम विधायक बलराज कुंडू के सुपुत्र विश्वा कुंडू ने किया हरियाणा का नाम रोशन