सोहना बाबू सिंगला

सोहना तहसील कार्यालय में एक कंप्यूटर ऑपरेटर की मनमानी के चलते पंजीकरण कार्य ठप्प है। उक्त कर्मचारी जूनियर प्रोग्रामर के पद पर तैनात है। जो अपनी मनमानी चलाकर स्वान सिस्टम(सर्वर)को बन्द कर देता है। जिसके चलते दस्तावेज पंजीकरण कार्य ठप्प होकर रह जाता है। तथा लोगों को भारी नुकसान पहुंच रहा है। वहीं तहसील वकीलों ने उक्त कर्मचारी की शिकायत लिखित रूप में नायब तहसीलदार को दे दी है। तथा कर्मचारी को बर्खास्त किये जाने को कहा है।

सोहना तहसील कार्यालय अपनी कारगुजारियों के लिए हमेशा से ही चर्चित रहा है। तहसील में बीते दिनों भी काफी घटनाएं घटित हो चुकी हैं। जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। वहीं तहसील में कार्यरत एक जूनियर प्रोग्रामर कर्मचारी ने सभी नियमों को धता बताकर सर्वर को ही बन्द कर डाला और दस्तावेज पंजीकरण कार्य करने से स्पष्ट इनकार कर दिया। जिससे लोगों को अपना कार्य किये बिना ही बैरंग लौटना पड़ा है। बता दें कि सोहना तहसील कार्यालय में हेमंत कुमार जूनियर प्रोग्रामर के पद पर कार्यरत है। गत 27 अप्रैल को उसने अपनी मनमानी चलाकर स्वान सिस्टम को बन्द कर डाला। जिससे पंजीकरण कार्य ठप्प होकर रह गया। वकीलों ने जब दस्तावेज पंजीकृत किये जाने को कहा तो उसने सर्वर बन्द होने का बहाना बना कर सबको बेरंग भेज दिया। जिसपर वकीलों ने उक्त घटना की शिकायत लिखित रूप में सयुंक्त पंजीकरण अधिकारी को दे दी है। 

क्या कहते हैं वकील ………… तहसील में कार्यरत वकील नितिन अग्रवाल एडवोकेट, लखविंदर खटाना, मुकेश शर्मा, डीआर यादव एडवोकेट आदि ने बताया कि उक्त कंप्यूटर ऑपरेटर अपनी मनमानी से सर्वर को बन्द कर देता है। जिसने 27 अप्रैल को भी बन्द किया था तथा दुर्व्यवहार करने से भी नहीं चूकता है। उक्त कर्मचारी पहले भी ऐसी वारदात करता रहता है। वकीलों ने कर्मचारी हेमंत कुमार के खिलाफ कार्यवाही करके बर्खास्त किये जाने को कहा है।

क्या कहते हैं नायब तहसीलदार …………सोहना नायब तहसीलदार लच्छी राम कहते हैं कि वकीलों की लिखित शिकायत मिल चुकी है। जिसको उपायुक्त गुरुग्राम के समक्ष कार्यवाही के लिए भेज दिया गया है।

error: Content is protected !!