हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी खेला गतका

पानीपत, 24 अप्रैल। जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल। इस जयघोष के साथ श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400 वें प्रकाशोत्सव के कार्यक्रम स्थल पर आयोजित प्रर्दशनी में लगे गतका स्टेज पर युवा पीढ़ी ने सिख मार्शल आर्ट गतका का प्रदर्शन किया। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी गतका प्रदर्शन करके सबको चकित कर दिया।

इस शस्त्र विद्या का प्रदर्शन करने के लिए कई जगहों से आए अखाड़ा समूह ने शौर्य, शक्ति व शस्त्र कला से सब को रोमांचित कर दिया।

इस प्रदर्शन में सरदार परमिंदर सिंह पानीपत की अगवानी में गतका मीरी पीरी सिख आट्र्स अकैडमी,  खालसा खास गतका अखाड़ा शाहबाद, गतका अखाड़ा पिंड कलसानी कुरुक्षेत्र व दशमेश गतका अखाड़ा पानीपत सहित अन्य समूह ने गतका प्रदर्शन किया।

error: Content is protected !!