अहीरवाल-दक्षिणी हरियाणा के बाद अब उत्तर हरियाणा में जनसंपर्क अभियान. नारनौंद, जींद, गोहाना, सोनिपत के विभिन्न गांवों में समर्थकों के बीच पहुंचे. हमें अशिक्षा के खिलाफ, देश के विकास के लिए ही संघर्ष करना ही होगा फतह सिंह उजाला गुरूग्राम। भाजपा के प्रदेशमंत्री एवं पटौदी से एमएलए एडवोकेट सत्य प्रकाश अहीरवाल ने चार विधानसभा क्षेत्रों का दौरा सहित जनसपर्क करने के बाद, दक्षिणी हरियाणा से बाहर उत्तर हरियाणा में भी अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। एमएलए जरावता के ताबड़तोड़ दौरे सहित जनसंपर्क अभियान को सूबे में भविष्य की राजनीति और भाजपा संगठन को अपनी मजबूत होती राजनीतिक पकड़ सहित व्यापक समर्थन से अवगत करानेके तौर पर आका जा रहा है। इसी कड़ी में एमएलए जरावता दो दिनों के अपने जनसंपर्क दौरे सहित समर्थको विशेष रूप से अनुसूचित वर्ग के संगठनों सहित लोगों के बीच जींद जिला के विभिन्न गांवों में पहुंचे। उन्होंने विधानसभा नारनौंद जिला हिसार, विधानसभा जींद जिला जींद, विधानसभा गोहाना जिला सोनीपत का दौरा किया। जहा जरावता ने अलग अलग कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। इस मौके पर एमएलए जरावता ने कहा कि संविधान के शिल्पकार भारत रत्न डा. भमराव अंबेडकर ने कभी भी नहीं कहा कहा है कि, आपस में संघर्ष करो । बाबा साहेब ंने कहा था कि “संघर्ष करो अन्याय के खिलाफ, अत्याचार के खिलाफ, अशिक्षा के खिलाफ, देश के विकास के लिए ही संघर्ष करना होगा। महिलाए एवं दलितों के अधिकारों के लिए पुरे देश को शिक्षित करके भारत को विकसित राष्ट्र की श्रेणी में रखने के लिए ही उन्होंने कहा है। बीते कुछ समय से एमएलए सत्यप्रकाश जरावता आए दिन हरियाणा की विभिन्न विधानसभाओं का दौरा कर रहे हैं । इसी कड़ी में जरावता ने विधानसभा नारनौंद में अपने कार्यकर्ता और कार्यालय के स्टाफ सदस्य के घर चाय के कार्यक्रम में शिरकत की और सभी से मुलाकात कर उनका हाल चाल भी जाना। एक दिन भूखा रहें लेकिन अपने बच्चो को पढ़ाएंइसके बाद जरावता ने रविदास मंदिर गांव रामराय जिला जींद में मुख्य अतिथि के तौर पर एक कार्यक्रम में शिरकत की और समाज के बुद्धिजीवी लोगो से मुलाकात की । इस मौके पर जरावता ने कहा की रविदास जी और बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर ने अपने सम्पूर्ण जीवन में जात पात और ऊंच नींच के खिलाफ हमेशा ही लड़ाई लड़ी । यही कारण है कि आज आप और हम लोग जिस खुली हवा में सांस ले रहे है। अपनी बात को रख सकते है , ये सब हमारे महापुर्षों की देन है । उन्होंने समाज के लोगो से अपील की कि चाहे आप एक दिन भूखा रह जाओ लेकिन अपने बच्चो को बिना शिक्षा के नही रहने देना है। उन्होंने समाज के युवा को शिक्षा के प्रति जागरूक किया और कहा की शिक्षा ही एकमात्र ऐसा साधन है जो हमें समाज में इज्जत और मान सम्मान दिलाता है । इसीलिए शिक्षा का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर ने भी कहा था शिक्षा उस शेरनी का दूध है जो पिएगा वो दहाड़ेगा। इसके बाद जरावता गुरु रविदास धर्मशाला जींद के पदाधिकारियों से मिले एवं समाज की समस्याओं के बारे में चर्चा की। आगे कार्यक्रम में जरावता गोहाना रविदास धर्मशाला में कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की और गुरु रविदास जी के चरणों में दीप प्रज्ज्वलित कर सभी के लिए मंगल कामना की और सभी कार्यकर्ताओ से मुलाकात की पूर्वजों को कभी भी भूलना नहीं चाहिएएमएलए एडवोकेट जरावता ने कहा कि देश में माननीय पीएम नरेंद्र मोदी और प्रदेश में सीएम मनोहर लाल के नेतृत्व की सरकार ने अपनी पहली कलम से ही हमारे महापुर्षाे रविदास जी महाराज, वाल्मीकि जी महाराज, बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर इन सभी की जयंती को सरकारी कार्यक्रम के रूप में मनाने का निर्णय लिया। मैं मेरे समाज की तरफ से माननीय पीएम नरेंद्र मोदी और प्रदेश के सीएम मनोहर लाल खट्टर का बहुत बहुत धन्यवाद करते हैं। हमारी सरकार से पहले सामंतवादी लोगो ने केवल अपने ही पूर्वजों की जयंतियां मनाई । केवल भजपा सरकार ने इस देश के लिए सच्चे बलिदान देने वालो को सच्ची श्रद्धांजली देने का काम किया है। जरावता ने समाज के युवा से अपील की कि हमे हमारे पूर्वजों को कभी भी भूलना नहीं चाहिए । उनके दिखाए रास्ते पर चलना चाहिए। जैसा कि बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर ने कहा था शिक्षित बनो संघर्ष करो और संगठित रहो । क्योंकि हमारे पास खेती के लिए पर्याप्त जमीन और न ही कोई औद्योगिक इकाई है। इसीलिए हमारे पास लड़ने का एक ही साधन है और वो शिक्षा, इसीलिए आप ज्यादा से ज्यादा पढ़ाई करे और आने वाली पीढ़ी को भी शिक्षा के प्रति जागरूक करे। इस पूरे दौरे में उनके साथ दयाराम चौयरमेन, प्रदीप यादव सरपंच नौरंगपुर, प्रवीन यादव युवा मोर्चा अध्यक्ष मंडल मानेसर,अशोक मानेसर, सोनू मानेसर,राममूर्ति गोठवाल, सत्यप्रकाश सरपंच, राजिंद्र, सत्यवान भाटिया व कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। Post navigation वार हीरोज मेमोरियल फुटबॉल स्टेडियम निर्माण में बड़ा घोटाला : बीरू सरपंच पंचायती राज व्यवस्था को कमज़ोर कर रही है सरकार-चौधरी संतोख सिंह