पेशे की पवित्रता व ग्रामीण क्षेत्रों में सेवा को वरीयता भिवानी , 23 अप्रैल । जिला भिवानी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रघुवीर शांडिल्य के मार्गदर्शन व पहल से एनयूएचएम के निर्देशन में अर्बन पीएचसी में स्पेशलिस्ट चिकित्सकों द्वारा आउटरीच कैम्प लगाना एक बेह्तरीन सोच है । साथ ही उसके उत्कृष्ट परिणाम हैं। पेशे की पवित्रता व ग्रामीण क्षेत्रों में सेवा को वरीयता देते हुए डॉ करन पूनिया मेडिसन विशेषज्ञ व डॉ वंदना पूनिया महिला रोग विशेषज्ञ द्वारा मेला ग्राउड झुग्गियों की स्लम आबादी में चिकित्सा कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें डॉ विनय कुमार कादियान मेडिकल अफसर व कौंसिलर डॉ अरुण जांगडा ने सक्रिय भूमिका निभाई। फार्मेसी अफसर कविता वेद प्रिया नीलम मनीषा सविता सहायक नर्सिंग स्टाफ मौजूद रहा। अनेकों व्याधि से ग्रस्त मरीज देखे गये व दवाइयाँ दी गई तथा उचित सलाह प्रदान की गई। मुख्य रूप से इस कैम्प में खून की कमी से ग्रसित मरीज देखे गये एवं उन्हें दवा के साथ साथ पौष्टिक भोजन व पौष्टिक तत्वों वाले भोजन की जानकारी दी गई । मास्क प्रयोग , साबुन से हाथ धोने के बारे मे सलाह-मशविरा दिया गया। एक अत्यंत सफल व लाभकारी कैम्प का आयोजन किया गया । Post navigation 24 अप्रैल – राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस विशेष…..पंचायतों के समय पर चुनाव इसकी गरिमा को बढ़ा सकते हैं तूड़े पर धारा-144 लागू, गाय भैंसों के चारे की चिंता