आरोपियो के संबंध में पुख्ता सूचना देने वालो को रोहतक पुलिस द्वारा दिया जाएगा 5 लाख रुपये का ईनामसूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान को रखा जाएगा गुप्त रोहतक, 16.04.2022 – गौरतलब है कि दिनांक 08.04.2022 को अज्ञात युवकों द्वारा सैक्टर-1 रोहतक की मार्केट में स्थित एटीएम मे नकदी ङालने आए कैश वैनकर्मी को गोली मारकर कैश वैन से करीब 2 करोङ 62 लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है। इस संदर्भ में अभियोग संख्या 121 दिनांक 08.04.2022 धारा 394/397/307/379बी/34 भा.द.स. व शस्त्र अधिनियम के तहत थाना अर्बन एस्टेट, रोहतक में अंकित है। मामलें की जांच के लिए पुलिस अधीक्षक रोहतक श्री उदय सिंह मीना ने सहायक पुलिस अधीक्षक महम श्री हेमेन्द्र कुमार मीना के नेतृत्व में विशेष जांच टीम का गठन किया है जिसमें सीआईए-1, सीआईए-2, एवीटी स्टाफ, साईबर सैल व थाना अर्बन एस्टेट में तैनात अधिकारियों को शामिल किया गया है। वारदात को हल करने के लिए हर पहलुं से जांच की जा रही है। पुलिस अधीक्षक, रोहतक श्री उदय सिंह मीना ने बताया कि मामलें को हल करने के लिए आमजन के सहयोग की आवश्यकता है। आमजन से अपील करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जो भी व्यक्ति पुलिस को आरोपियो के संबंध में पुख्ता सूचना देगा जिससे कि वारदात हल हो तथा आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सके, उस व्यक्ति को रोहतक पुलिस द्वारा 5 लाख रुपये का नकद ईनाम दिया जाएगा। सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान को पूर्ण रूप से गुप्त रखा जाएगा। किसी भी व्यक्ति के पास वारदात में शामिल रहे आरोपियो के संबंध में कोई भी जानकारी हो तो तुरंत रोहतक पुलिस को सूचना दे। आमजन निम्न नम्बरों पर सूचना दे सकते है। श्री हेमेन्द्र कुमार मीना, सहायक पुलिस अधीक्षक महम – मोबाइल नम्बर- 7082999107श्री विनोद कुमार, उप पुलिस अधीक्षक, रोहतक – मोबाइल नम्बर- 7082999104प्रभारी सीआईए-1 स्टाफ, रोहतक – मोबाइल नम्बर- 7082999112प्रभारी सीआईए-2 स्टाफ, रोहतक – मोबाइल नम्बर- 7082999113प्रभारी थाना अर्बन एस्टेट, रोहतक – मोबाइल नम्बर- 7082999122 Post navigation उपमंडल स्तर पर बार में सरकार ने लिया ई-पुस्तकालय खोलने का निर्णय :- जय प्रकाश दलाल गेंहू की फसल जली तो विधायक बलराज कुंडू ने खेतों में पहुंचकर किसानों को दी आर्थिक सहायता