हरियाणा में लगभग 100 से अधिक और किचन खोलने की तैयारी में सरकार

विभिन्न विभागों द्वारा वर्तमान में 50 स्थानों पर चलाई जा रही है कैंटीन

चंडीगढ़, 15 अप्रैल – हरियाणा में विभिन्न विभागों द्वारा 50 स्थानों पर चलाई जा रही कम्युनिटी किचन गरीबों व जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए वरदान साबित हो रही हैं। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा कोविड-19 महामारी के दौरान गरीबों के लिए करनाल से अटल किसान-मजदूर कैंटीन की  शुरुआत की गई थी। अब सरकार ने राज्य में लगभग 100 से अधिक और स्थानों पर इस प्रकार के किचन खोलने की योजना बनाई है। इन किचन के माध्यम से लोगों को किफायती दर पर भरपेट भोजन मिल रहा है और सरकार के अथक प्रयासों का ही परिणाम है कि हरियाणा में भूख के कारण मृत्यु का एक भी मामला दर्ज नहीं हुआ है।         

यह जानकारी मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल की अध्यक्षता में आज यहां राज्य में चलाई जा रही कम्युनिटी किचन के संबंध में हुई बैठक में दी गई।       

 बैठक में बताया गया कि श्रम विभाग द्वारा वर्तमान में 9 स्थानों पर इस प्रकार की कैंटीन चलाई जा रही है, जहां श्रमिकों को मात्र 10 रुपये में पौष्टिक भोजन मिल रहा है । अब विभाग द्वारा और 100 स्थानों पर इन कैंटीन को खोलने का निर्णय लिया गया है। आगामी 3 माह में लगभग 50 ऐसी कैंटीन की शुरुआत होने का अनुमान है।       

 इसी प्रकार, हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड द्वारा किसानों व मजदूरों को किफायती भोजन उपलब्ध करवाने के लिए लगभग 23 स्थानों पर अटल किसान-मजदूर कैंटीन चलाई जा रही है, जहां किसानों और मजदूरों को मात्र 10 रुपए में भरपेट भोजन मिल रहा है। इन कैंटीन की सफलता और लोगों की आवश्यकतानुसार बोर्ड द्वारा और 25 स्थानों पर इन कैंटीन का विस्तार किया जाएगा, जो आगामी 6 माह में शुरू हो जाएंगी। इसके अलावा, शहरी स्थानीय निकाय विभाग द्वारा भी 3 किफायती कैंटीन चलाई जा रही हैं       

 बैठक में बताया गया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा 14 नागरिक अस्पतालों में वि‌भिन्न एनजीओ की सहायता से मरीजों एवं उनके परिजनों के लिए ‌मुफ्त भोजन दिया जा रहा है। इसके अलावा, 6 और जिलों में भी अस्पतालों में इस प्रकार मुफ्त भोजन मुहैया करवाने की मंजूरी मिल गई है और जल्द ही इन अस्पतालों मं भी मरीजों व उनके परिजनों को मुफ्त भोजन मिलेगा।

  बैठक में बताया गया कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा मिड-डे-मील योजना और महिला एवं ‌बाल विकास विभाग द्वारा भी बच्चों व महिलाओं के लिए फोर्टिफाइड आटा तथा फ्लेवर्ड मिल्क इत्यादि प्रदान किया जा रहा है, जो यह दर्शाता है कि सरकार के सभी विभागों द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से हर जरूरतमंद व्यक्ति को पौष्टिक आहार मिल रहा है।

  बैठक में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अंकुर गुप्ता, श्रम विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राजा शेखर वुंडरू, महिला एवं बाल विकास विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. जी. अनुपमा, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के महानिदेशक श्री विजय सिंह दहिया, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री टी एल सत्यप्रकाश, हैफेड के प्रबंध निदेशक श्री ए श्रीनिवास सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!