सरकार के चहेते ठेकेदार 3 रुपए से 7 रुपए कट्टा गेहूं उठाने के नाम पर अवैध वसूल कर रहे- बजरंग गर्ग चंडीगढ़- हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कान्फैड़ के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने प्रदेश के आढ़ती व किसानों से बातचीत करने के उपरांत कहा कि हरियाणा की मंडी व गेहूं खरीद सेंट्रो पर लगभग 20 लाख टन गेहूं खुले आसमान में पड़ा है क्योंकि सरकार के चहेते गेहूं उठान के ठेकेदार आढ़तियों से गेहूं उठान के नाम पर 3 रुपए से 7 रुपए तक गेहूं का कट्टा अवैध वसूल करने के कारण गेहूं का उठान लेट हो रहा है। सरकार को तुरंत प्रभाव से गेहूं उठान के ठेकेदार पर सख्त कार्रवाई करके गेहूं का उठान करवाना चाहिए। श्री गर्ग ने कहा कि मौसम खराब होने, हल्की बारिश व आंधी आने से 24 घंटे किसान व आढ़तियों को डर सता रहा है और सरकार की तरफ से मंडियों में किसी प्रकार की मूलभूत सुविधा नहीं है। ना किसान भवन में ठहरने, चाय-पानी, खाने, मंडियों में पीने के पानी व सफाई व्यवस्था तक नहीं है, ऊपर से सरकारी खरीद एजेंसियों के अधिकारी सेवा शुल्क लेने के चक्कर में गेहूं खरीद व उठान में जान-बूझ के देरी करते हैं। जबकि किसानों के खेतों में गेहूं की पैदा एक एकड़ में जो लगभग 22 क्विंटल कम से कम होती थी मगर अबकी बार एक एकड़ में 3 क्विंटल से 17 क्विंटल तक होने से किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। सरकार को किसान के खेतों में गेहूं, सरसों, कपास आदि की फसल कम होने से जो नुकसान हुआ है, सरकार को उस नुकसान की भरपाई तुरंत प्रभाव से करनी चाहिए। जबकि किसान मुआवजा के लिए प्रदेश में जगह-जगह धरने-प्रदर्शन कर रहा है मगर गूंगी बहरी सरकार किसानों को मुआवजा देने की बजाए खाली झूठे वायदे करने में लगी हुई है। बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार को किसान की हर फसल एमएसपी पर खरीदने का कानून बनाना चाहिए ताकि किसानों को राहत मिल सके। Post navigation युवा कांग्रेस ने हरियाणा में लांच किया यंग इंडिया के बोल सीजन 2  राष्ट्रमंडल खेलों की सूची से कुश्ती, शूटिंग व तीरंदाजी को बाहर किया जाना निराशाजनक और दुर्भाग्यपूर्ण: अभय सिंह चौटाला