मंडी में पानी, पंखे और ठहरने की व्यवस्था के निर्देश

एमएलए सतप्रकाश जरावता को फरुखनगर अनाज मंडी का दौरा.
किसानों की समस्याएं सुनी तथा गेंहू उठान की जानकारी ली

फतह सिंह उजाला
पटौदी।
 सोमवार को पटौदी के एमएलए सतप्रकाश जरावता ने फरुखनगर अनाज मंडी का दौरा कर गेहू खरीद प्रबंधों का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। एमएलए ने मंडी में अनाज बेचने के लिए आए किसानों की समस्याएं सुनी तथा उठान की स्थिति की जानकारी भी ली ।

इसके अलावा उन्होंने मंडी प्रशासन को निर्देश दिए कि किसानों व मजदूरों को किसी तरह की परेशानी न आए।  एमएलए ने कहा कि किसानों का अनाज पूरी तरह से लिया जा रहा है और उन्हें मंडी कमेटी की ओर से हर सुविधा दी जा रही है। उन्होंने मंडी कमेटी के सचिव से भी बात कर किसानों को प्रदान की जा रही सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली। जरावता ने मंडी सचिव को यहां पानी, पंखे और ठहरने की व्यवस्था सुचारू रखने के बारे में कहा। मार्केट कमेटी के कार्यकारी अधिकारी एवं सचिव मनीष रोहिल्ला ने बताया कि  मंडी में लिफ्टिग का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। पीने के पानी व लाईटस की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। इस मौके पर एसीपी पटौदी हरिन्द्र शर्मा, तहसीलदार राव सज्जन सिंह, नायब तहसीलदार चौधरी रणसिंह गौदारा, एसडीओ जोगिन्द्र कौशिक , मार्किट कमेटी के सचिव मनीष रोहिल्ला, एसएचओ सुनील बेनीवाल, दयाराम यादव, सरपंच रोहताश गढ़ी नत्थेखां, महाबीर सिंह छौकर, नरेश सरपंच बसुंडा, रणसिहं यादव हालियाकी आदि मौजूद थे

Previous post

आजादी का अमृत महोत्सव के सभी कार्यक्रम राष्ट्रीय भावना व जन भागीदारी से मनाए जा रहे हैं – मुख्य सचिव

Next post

सरस मेले में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के शुद्ध खाद्य उत्पाद लोगों को खूब भा रहे

You May Have Missed