बीती देर रात 11. 30 बजे एमएलए की अस्पताल में सर्प्राइज विजिट.
उन्होंने उपचाराधीन रोगियों और मरीजों से बात कर जाना हाल-चाल.
अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं से पूरी तरह संतुष्ट दिखे एमएलए जरावता

फतह सिंह उजाला

पटौदी । पटौदी के एमएलए एडवोकेट सत्य प्रकाश जरावता पटौदी के सामान्य नागरिक अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचे । बीती रात एमएलए जरावता के द्वारा अपनी कार्यप्रणाली और जनसमस्याओं को जानने के लिए सरप्राइज विजिट की कड़ी में उनकी पटौदी सामान्य नागरिक अस्पताल में भी यह सरप्राइज विजिट थी । इस मौके पर उनके साथ में विशेष रुप से गांव सिकंदरपुर के सरपंच सुंदर लाल यादव मौजूद रहे । इससे पहले एमएलए जरावता पटौदी बिजली निगम कार्यालय और पटौदी बीडीपीओ ऑफिस में भी सरप्राइज विजिट कर लोगों की समस्याओं को जानने के लिए दौरा कर चुके हैं ।

लेकिन संभवत यह पहला मौका था जब करीब मध्य रात्रि किसी सरकारी संस्थान में कर्मचारियों की कार्यप्रणाली सहित उनकी मौजूदगी को परखने के साथ ही आम लोगों की परेशानी को जानने के लिए एमएलए जरावता पहुंचे । यहां अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में मौजूद ड्यूटी पर डॉक्टर से तथा अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों से उन्होंने बातचीत की। अस्पताल में उस समय कितने रोगी उपचाराधीन थे ? इसकी जानकारी ली । इसी मौके पर उन्होंने इमरजेंसी वार्ड के साथ ही अन्य वार्डों में भी पहुंच कर उपचाराधीन लोगों से बातचीत कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली । इस बात का किसी को भी एहसास नहीं था कि मध्य रात्रि करीब 11. 30 बजे अचानक जनता के चुने हुए जनप्रतिनिधि एमएलए जरावता पटौदी नागरिक अस्पताल में पहुंच सकते हैं । लेकिन जैसे ही अस्पताल परिसर में प्रवेश कर एमएलए जरावता सीधे इमरजेंसी वार्ड में पहुंचे तो एक बार वहां मौजूद सभी स्टाफ सकते में पड़ गया कि आखिर माजरा है तो क्या है ? पटौदी नागरिक अस्पताल में अपने सरप्राइज विजिट के बाद एमएलए सत्यप्रकाश जरावता ने बताया कि अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं से वह पूरी तरह से संतुष्ट हैं ।

दूसरी ओर सही मायने में गरीब कहलाने वाले पटौदी के आसपास के देहात के लोगों को हो रही परेशानी के विषय में चर्चा की जाए तो पटौदी नागरिक अस्पताल में मौजूदा समय में सबसे अधिक सख्त जरूरत यहां अल्ट्रासाउंड सुविधा उपलब्ध करवाई जाने की है । इसके साथ ही एक्स रे मशीन ऑपरेट करने के लिए टेक्निकल स्टाफ की भी जरूरत बनी हुई है। इसके अलावा बीते करीब 2 वर्ष से पटौदी नागरिक अस्पताल में ही लिफ्ट की सुविधा नहीं होने के कारण आपात स्थिति में बुजुर्गों सहित अन्य रोगियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । सूत्रों के मुताबिक पटौदी सामान्य नागरिक अस्पताल में एक्स रे मशीन तो उपलब्ध है , लेकिन इसके ऑपरेट करने के लिए टेक्निकल स्टाफ की कमी महसूस की जा रही है ।

इसी कड़ी में सबसे महत्वपूर्ण अल्ट्रासाउंड की सुविधा का होना बहुत जरूरी है। क्योंकि पटौदी के सामान्य नागरिक अस्पताल में महिला रोग विशेषज्ञ उपलब्ध है और यहां पर बीते करीब 1 वर्ष से सिजेरियन ऑपरेशन भी किए जा रहे हैं । वही गर्भ धारण करने से लेकर प्रसव काल तक जरूरत के मुताबिक गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउंड भी एक जरूरत बना हुआ है । अल्ट्रासाउंड के लिए गर्भवती महिलाओं को बाहर प्राइवेट अल्ट्रासाउंड सेंटर पर अल्ट्रासाउंड करवाना पड़ रहा है । हालांकि इसके लिए कथित रूप से स्वास्थ्य विभाग और अल्ट्रासाउंड सेंटर के बीच में एग्रीमेंट भी है , जिसका फायदा गर्भवती महिलाओं को यह मिल रहा है कि आधे रेट पर ही अल्ट्रासाउंड हो जाता है । लेकिन यही सुविधा पटौदी के सरकारी नागरिक अस्पताल में उपलब्ध हो तो गर्भवती महिलाओं के अलावा अन्य ऐसे रोगियों को भी सीधा लाभ प्राप्त हो सकेगा जिनको अपने विभिन्न रोगों के उपचार के लिए अल्ट्रासाउंड करवाना जरूरी होता है। अब देखना यह है कि अपनी बात के धनी पटौदी के एमएलए सत्य प्रकाश जरावता सीएमओ गुरुग्राम, जिला के डीसी,  स्वास्थ्य मंत्री से चर्चा कर अल्ट्रासाउंड की सुविधा सहित यहां एक्स रे मशीन ऑपरेटर की सुविधा उपलब्ध करवाते हुए जरूरतमंद लोगों और गर्भवती महिलाओं को हो रही परेशानी का इतना जल्दी समाधान करवाने में सफल रहेंगे।

error: Content is protected !!