सही मायने में हमारा अपना स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन. स्वास्थ्य पैसे की तरह, खत्म होने पर ही होता है एहसास. अमेठी यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ नर्सिंग टीम पहुंची पटौदी मदरसा फतह सिंह उजाला पटौदी । हम सभी के लिए स्वास्थ्य रहना पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। सही मायने में हमारा अपना स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है। यह एक ऐसा धन है, जो एक बार हाथ से निकल गया दोबारा से प्राप्त करना बहुत बड़ी चुनौती बन जाता है। स्वस्थ व्यक्ति ही स्वस्थ समाज और स्वस्थ राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान प्रदान करता है। हम अपनी दिनचर्या और खानपान में सावधानी रखते हुए अपने आप को पूरी तरह से स्वस्थ रख सकते हैं। यह बात अमेठी कॉलेज ऑफ नर्सिंग टीम के सदस्यों के द्वारा पटौदी के जामिया अलह सुन्नत मदरसा में यहां पढ़ने वाले छात्र छात्राओं एक नाटक के माध्यम से समझाई गई। अमेठी कॉलेज ऑफ नर्सिंग की टीम की तरफ से कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ तमिल सेल्वी, सहायक प्रोफेसर नवीन झा, अंजना चंद्रन व अन्य ने इस मौके पर मदरसा परिसर में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के सहयोग से विभिन्न प्रकार के पौधे भी लगाए। पौधे लगाने के साथ ही मदरसा के छात्र छात्राओं को बताया गया कि पेड़ पौधों का हमारे अपने जीवन में और पर्यावरण को शुद्ध रखने में कितना महत्वपूर्ण योगदान है। इसी मौके पर बच्चों को इस बात के लिए प्रेरित किया गया कि जो पौधे बच्चों के द्वारा लगाए गए हैं, बड़े होने तक इन पौधों की देखभाल भी अवश्य करें । इसी मौके पर मदरसा के छात्र छात्राओं को पानी के महत्व के विषय में भी जानकारी दी गई । पानी के दो ही स्रोत हैं , भूमिगत जल और बरसात । पानी को अनावश्यक रूप से बिल्कुल भी बर्बाद नहीं करना चाहिए । पानी की एक-एक बूंद बहुत कीमती है। पानी के बिना इंसान और जीव दोनों का जीवन बहुत लंबे समय तक नहीं चल सकता। पानी के सीमित संसाधनों को ध्यान में रखते हुए पानी की अधिक से अधिक बचत करने की बचपन से ही आदत डालना जरूरी है । इस मौके पर अमेठी कॉलेज ऑफ नर्सिंग की तरफ से नाटक प्रस्तुत करने वालों में मुख्य रूप से सलोनी, निखिल, शिवम, रिया, मुस्कान, नैंसी, जतिन, ऋषभ, मनीषा, रितु, पंकज कुमार, अतुल, अर्जुन, रमन प्रिंस, महिमा, मनीषा, सनेहा, अवनीश, सीरत व अन्य ने जीवंत अभिनय के माध्यम से मदरसा के छात्र छात्राओं को स्वास्थ्य के साथ-साथ पौधारोपण और जल बचाने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर मदरसा संचालन कमेटी के सदस्यों में अब्दुल खालिक, मुनफेद अली, रेशमा , राजबाला सहित अन्य सहयोगी भी मौजूद रहे। Post navigation होडल से कुलाना सड़क मार्ग नेशनल हाईवे घोषित हो: जरावता विधायिका, न्यापालिका, कार्यपालिका सविंधानानुुसार कार्यरत : जरावता