एक लाख रूपए रंगदारी के नहीं देने पर स्क्रैप व्यापारी को धमकी, आरोपियों को कुछ घंटों में किया काब…..

आरोपियों को अपराध शाखा फरुखनगर टीम ने कुछ घंटों में किया काबू.
मास्टर माइंड हरवीर, हत्या के मामले में भरपुर, राजस्थान जेल में है बंद.
विक्रम व अमन ने अपने जेल मे बंद साथी के कहने पर ही धमकी दी

फतह सिंह उजाला
पटौदी। 
स्क्रैप व्यापारी को फोन पर धमकी देकर एक लाख रुपए की रंगदारी मांगने के मामले में दो आरोपियों को अपराध शाखा फरुखनगर की टीम ने कुछ घंटों में ही किया काबू किया है। जिला पुुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते बताया कि आठ अप्रैल को थाना बिलासपुर, में संजीत कुमार ने शिकायत दी कि यह स्क्रैप/कबाडी का काम करता है। गाँव मऊ, बिलासपुर में इसका ऑफिस व गोदाम है। वह कई कम्पनियों से स्क्रैप उठाता है। बीती 23. मार्च को इसके पास एक फोन आया, फिोन करने वाले ने अपना नाम हरवीर बताया और एक लाख रुपये हर महीने खर्चे के देने कि मांग की, और नहीं देने पर गोली मारने की धमकी दी। इसके बाद 30.मार्च को फिर से इसके पास कॉल आई और एक लाख रुपये हर महीने के हिसाब से रंगदारी देनेकी मांग की।  बाद में 06. अप्रैल को समय करीब 4 बजे उसके पास फिर से फोन आया तथा उसे व परिवार को जान से मारने की धमकी दी। इस शिकायत पर थाना पटौदी में मामला दर्ज किया गया।

राजीव देशवाल डीसीपी क्राइम के नेतृत्व में काम करते हुए उप-निरीक्षक अमित कुमार, प्रभारी क्राइम फरुखनगर की टीम ने वारदात को अंजाम देने में संलिप्त दो आरोपियों को 08. अप्रैल को ही गाँव खखाना, जिला झज्जर से काबू किया। इनकी पहचान  विक्रम राठी पुत्र वेदराम निवासी गाँव बार गुर्जर, थाना खेड़की दौला, गुरुग्राम और. अमन पुत्र चेतराम निवासी गाँव खखाना, जिला झज्जर के तौर पर की गई है। आरोपियों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि इनका एक अन्य साथी हरवीर जो हत्या के मामले में भरपुर, राजस्थान जेल में बंद है, उसका भी स्क्रैप का काम है। विक्रम उसके स्क्रैप के काम को देखता है। विक्रम व अमन ने अपने जेल मे बंद साथी के कहने पर धमकी दी और काम नहीं छोड़ने पर एक लाख रुपए प्रति महीने देने के लिए कहा। ऐसा नहीं करने पर गोली मारने की धमकी देने की योजना बनाई। अमन ने धमकी के लिए सिम उपलब्ध कराई और विक्रम ने उस सिम द्वारा जेल मे बंद अपने साथी हरवीर की बात कांफ्रेंस कॉल के माध्यम से पीड़ित से कराई और उपरोक्त अभियोग की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी विक्रम के खिलाफ पहले भी हत्या, हत्या के प्रयास के मामले अंकित है। आरोपियों को आगामी कार्यवाही के लिए अदलात में पेश किया जाएगा व इस अभियोग में अन्य बरामदगी की जाएगी।

You May Have Missed

error: Content is protected !!