बिजली समस्या का आया फोन सुन,  जरावता पहुंचे पटौदी बिजली कार्यालय.
ड्यूटी समय समाप्त होने से पहले ही अधिकांश कर्मचारी पाये गए नदारद.
पटौदी बिजली निगम के एसडीओ नहीं कर सके एमएलए को संतुष्ट.
स्टाफ की जानकारी मांगने पर अधिकारी का जवाब किंतु और परंतु.
एमएलए जरावता ने चेताया भविष्य में माफी का कोई खाना नहीं

फतह सिंह उजाला

पटौदी । वैसे तो जो काम पटौदी सबडिवीजन मुख्यालय के अधिकारी के द्वारा किया जाना चाहिए, उसी काम को पटौदी के एमएलए एडवोकेट सत्य प्रकाश जरावता के द्वारा किया गया । लगातार बढ़ते तापमान के बीच अचानक एमएलए सत्यप्रकाश पटौदी बिजली निगम कार्यालय में पहुंच गए । दरअसल हुआ यह कि जाटोली अनाज मंडी में गेंहू की सरकारी खरीद कार्यों का जायजा लेने के दौरान किसी उपभोक्ता का फोन बिजली संबंधित शिकायत को लेकर उनके पास आया । एमएलए जरावता के द्वारा समय पूछने पर जब पौने पांच बताया गया तो बिना समय गवाएं पटोदी बिजली निगम एसडीओ कार्यालय में पहुंच गए।

जैसे ही कार्यालय में एमएलए जरावता को पहुंचा देखा तो बिजली निगम पटौदी के एसडीओ चेतन सहित अन्य कर्मचारियों में एक प्रकार करंट सा दौड़ गया ? अधिकारियों को यही समझ में नहीं आया की अचानक एम एल ए यहां कार्यालय में क्यों पहुंचे और इसके पीछे क्या कारण हो सकते हैं ? इस मौके पर उनके साथ में सीएम विंडो के एलिमेंट सदस्य अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी दलीप छिल्लर, हेली मंडी पालिका के पूर्व चेयरमैन किशन लाल यादव, मनोनीत पार्षद श्री पाल चौहान, पंकज परमार अन्य समर्थक भी मौजूद थे। पटौदी बिजली निगम कार्यालय में पहुंचते ही एमएलए जरावता ने एसडीओ चेतन से ड्यूटी पर मौजूद सभी कर्मचारियों के बारे में जानकारी मांगी । इसके साथ ही उन्होंने अटेंडेंस रजिस्टर और मूवमेंट रजिस्टर भी तलब कर लिया । कितने लाइनमैन हैं ? कितने जेई हैं और कितने फोरमैन हैं, कौन किसको रिपोर्ट करता है और जो कर्मचारी मौके पर मौजूद नहीं है, उनके द्वारा क्या छुट्टी ली गई है ? ऐसे सवालों को सुनकर बिजली निगम के एसडीओ चेतन को जोर का झटका धीरे से लगा ।

एसडीओ जवाब देते भी तो क्या देते, इसी बीच कार्यालय का मूवमेंट रजिस्टर तलब किया गया और अटेंडेंस रजिस्टर अभी मंगवाया गया। इसके बाद में विस्तार से संबंधित कर्मचारियों के विषय में जानकारी ली गई । बिजली निगम पटोदी कार्यालय के एसडीओ चेतन ने बताया कि कुछ कर्मचारी दूर से आते हैं, इसलिए थोड़ा पहले चले जाते हैं । वहीं उन्होंने यह भी कहा कि दो कनिष्ठ अभियंता के परिवार में परेशानी है , इसलिए वह अवकाश पर हैं । एमएलए जरावता ने बिजली निगम कार्यालय में संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के एक-एक कक्ष में जाकर हालात का जायजा लिया, अधिकांश कक्ष बिना कर्मचारियों के खाली ही मिले । पटौदी बिजली निगम कार्यालय का इस प्रकार का हाल देख कर एमएलए एडवोकेट सत्य प्रकाश जरावता ने ं साफ साफ शब्दों में कहा कि जब कर्मचारियों को हाउस रेंट अलाउंस मिलता है, तो होम स्टेशन छोड़कर दूसरे जिले में किस अधिकारी की परमिशन से जाते हैं ? सातों दिन 24 घंटे की ड्यूटी है, उन्होंने कहा इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए कोई भी कर्मचारी होम स्टेशन को छोड़ कर कहीं भी बाहर नहीं जाएगा ।

पटोदी बिजली निगम के एसडीओ चेतन ने रोस्टर रजिस्टर और लिस्ट दिखा कर एमएलए जरावता को संतुष्ट करने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें साफ साफ शब्दों में कहा गया कि सरकारी कार्य और नौकरी की जो शर्ते हैं उनका सभी को पालन करना अनिवार्य है । एमएलए जरावता ने पटौदी बिजली निगम के एसडीओ चेतन को चेतावनी देते हुए कहा कि जो कुछ भी हालात यहां बिजली निगम कार्यालय में देखे गए हैं, इन हालात को देखकर वह किसी प्रकार की कोई भी कार्यवाही किसी भी कर्मचारी के खिलाफ नहीं कर रहे । लेकिन भविष्य में इस प्रकार का माहौल और कर्मचारियों की मनमानी पकड़ी गई तो संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई भी किया जाने से कोई गुरेज नहीं रहेगा।

error: Content is protected !!