एमडीयू में नौ अप्रैल को जुटेंगे देश-विदेश से पूर्व छात्र

बंटी शर्मा

रोहतक:- महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय नौ अप्रैल को एलुमनाई मीट (पूर्व छात्र मिलन समारोह) का आयोजन करेगा। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। गत दिनों बैठक में कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने एलुमनाई मीट को सफल बनाने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं ताकि एलुमनाई मीट का सफल आयोजन किया जा सके

इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद भी एमडीयू रोहतक द्वारा किए जाने वाले आयोजन में शामिल होंगे

गौरतलब हैं कि नवीन जयहिंद का लगभग 15 साल का छात्र जीवन यूनिवर्सिटी का ही रहा हैं जयहिंद बचपन से ही शहीदे-आजम भगत सिंह , चन्द्रशेखर आजाद ओर नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के जीवन से प्रभावित रहा हैं और उन्ही के विचारों से प्रभावित होकर उन्होंने अपने नाम के पीछे जयहिन्द लिखकर ही संदेश दिया कि जात पात से पहले नवीन के लिए देश हैं

नवीन जयहिंद ने पहला आंदोलन 10वी कक्षा में पढ़ते हुए किया था वर्ष 2006 -07 में एमडीयू में नेता जी सुभाषचंद्र बोस के सहपाठी ने जयहिंद मोर्चे के गठन करवाया और वही से छात्र राजनीति की शुरुवात की इसके साथ ही एनसीसी ओर एनएसएस की तर्ज पर ब्लड डोनेशन कैम्प लग़ाकर हजारो यूनिट से ज्यादा ब्लड इक्कठा किया जयहिंद ने छात्र जीवन मे हरियाणा विश्वविद्यालय में रक्त दान पत्र के साथ दाखिले में एक्सट्रा वेटेज के लिए पॉलिसी बनवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई नवीन जयहिंद की बदौलत ही एमडीयू रोहतक में जयहिंद मोर्चा आज भी काम कर रहा हैं

नवीन जयहिंद पीएचडी पास हैं ओर राजनीति के साथ साथ खेलो में बहुत रुचि हैं जयहिंद नेशनल लेवल पर कई बार यूनिवर्सिटी के प्रतिनिधि के रूप में भाग ले चुके हैं

नवीन जयहिंद का राजनीति में प्रवेश का मुख्य उद्देश्य भी प्रदेश में व्याप्त भृष्टाचार ही रहा जिसके कारण उन्होंने छात्र राजनीति छोड़कर देश की सेवा करने की सोची ओर अरविन्द केजरीवाल की भृष्टाचार की लड़ाई में शामिल होकर भृष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने लगे जयहिंद की लगन महेनत ओर संघर्ष को देखकर अरविन्द केजरीवाल बहुत प्रभावित हुए और अरविंद केजरीवाल द्वारा लड़ी जाने वाली लड़ाई आरटीआई ओर स्वराज अभियान में 2007 से केजरीवाल कब साथ ही काम करने लगे और अन्ना आंदोलन की 20 सदस्यी कमेटी का हिस्सा बनकर संघर्ष के दौरान तिहाड़ जेल में भी बन्द रहे इसके साथ ही नवीन जयहिंद ने देश की बेटी निर्भया के साथ हुई घिनोनी हरकत के खिलाफ भी आवाज उठाने के साथ साथ जातिवाद के जहर को मिटाने के लिए ‘ मेरी जाती हिंदुस्तानी मुहिम ‘ को तपती गर्मी में प्रदेश के प्रत्येक जिले में चलाया इसके साथ ही वर्तमान में भी पूरे प्रदेश में जनता के हितों के लिए आम आदमी बनकर सरकार के खिलाफ मुहिम चलाए हुए हैं जिसमे गत दिनों प्रदेश सरकार द्वारा खिलाड़ियो का खेल कोटा रद्द करने पर दोबारा बहाल करवाना अहम रहा

प्रदेश की जनता भी नवीन जयहिंद की कार्यशैली से प्रभावित होती जा रही हैं और प्रदेश में जयहिंद द्वारा लड़ी जा रही लड़ाई में धीरे धीरे साथ आ रही हैं अब एमडीयू रोहतक में होने जा रहे एलुमनाई मीट के आयोजन पर प्रदेश के मुख्यमंत्री और नवीन जयहिंद का आमना सामना हो सकता हैं जिसमे देश विदेश के पूर्व छात्रो के भाग लेने के साथ साथ विश्वविद्यालय से शिक्षा ग्रहण कर देश विदेश में अलग अलग क्षेत्रो में उपलब्धि हासिल करने वाले पूर्व छात्र सम्मेलन में हिस्सा लेंगे जिससे राजनीति , उद्योग, बालीवुड , खेल, व अन्य क्षेत्रों में नाम कमाने वाले पूर्व छात्रो के संस्मरण सुनकर युवाओ को प्रेरणा मिलेगी

error: Content is protected !!