चण्डीगढ़, 5 अप्रैल – हरियाणा विधानसभा के बुलाए गये विशेष सत्र में शोक प्रस्ताव पढ़े गये और सदस्यों ने सदन में दो मिनट का मौन रखा तथा दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की। सर्व प्रथम सदन के नेता व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने शोक प्रस्ताव पढ़े। सदन के नेता के बाद विपक्ष के नेता श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने शोक प्रस्ताव पढ़े और अपनी पार्टी की तरफ से दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की। विधान सभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने भी अपनी ओर से शोक प्रस्ताव पढ़े। सदन में जिन्हें श्रद्धांजलि दी गई उनमें सूबेदार सूबे सिंह गांव आकोदा जिला महेन्द्रगढ़, हवलदार नरेश सिवाच गांव सैमाण जिला रोहतक, हवलदार लीला सिंह गांव खटोटी खुर्द जिला महेन्द्रगढ़, नायक महेश कुमार गांव बसई जिला महेन्द्रगढ़, नायक तेजराम गांव कोयलपुर जिला झज्जर, नायक अश्वनी कुमार गांव बारना जिला कुरुक्षेत्र, सिपाही बलराज गांव सिवाना जिला झज्जर, सिपाही मनदीप सिंह गांव बोस्ती जिला फतेहाबाद और सिपाही अनिल कुमार गांव नांगल माला जिला महेन्द्रगढ़ शामिल हैं। इसके अलावा, सदन में विधायक श्रीमती रेणू बाला के पिता श्री ज्योति राम तथा पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय चौधरी बंसीलाल के भाई श्री रघुवीर सिंह के निधन पर शोक प्रकट कर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी गई। Post navigation हम शुरू से ही चंडीगढ़ के समर्थन में हैं: अभय सिंह चौटाला मुख्यमंत्री द्वारा चंडीगढ़ पर हरियाणा विधानसभा में लाया गया संकल्प प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास