चंडीगढ़, 31 मार्च- हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से 3 आईएएस और 1 एचसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं। हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम की प्रबंध निदेशक और लघु, मध्यम एवं सूक्ष्म उद्यम की महानिदेशक तथा हरियाणा खादी एवं ग्राम उद्योग बोर्ड की मुख्य कार्यकारी अमनीत पी. कुमार को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा, बिजली विभाग के सचिव तथा हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक का कार्यभार सौंपा गया है।बिजली विभाग के सचिव तथा हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और ड्रोन इमेजिंग एंड इनफार्मेशन सिस्टम ऑफ हरियाणा (दृश्या) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (नामित) टी. एल. सत्यप्रकाश को हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड का मुख्य प्रशासक तथा ड्रोन इमेजिंग एंड इनफार्मेशन सिस्टम ऑफ हरियाणा (दृश्या) का मुख्य कार्यकारी अधिकारी लगाया गया है। हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के मुख्य प्रशासक विनय सिंह को सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण विभाग का महानिदेशक एवं सचिव लगाया गया है। पुन्हाना की उपमंडल अधिकारी (नागरिक) एचसीएस अधिकारी मनीषा शर्मा को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा जिला परिषद, पलवल और डीआरडीए, पलवल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का कार्यभार सौंपा गया है। Post navigation हरियाणा के गांवों का विकास करने के भाजपा गठबंधन सरकार के दावे हवा हवाई: अभय सिंह चौटाला नियम 134 A खत्म करने का फैसला तुरंत वापस हो – सुरजेवाला