विधानसभा सत्र में डिप्टी सीएम दुष्यंत का दिलाया गया ध्यान.
पीडब्ल्यूडी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव से की गई चर्चा

फतह सिंह उजाला

पटौदी । पटौदी विधानसभा क्षेत्र आज के समय में जिला रेवाड़ी, जिला झज्जर और देश की राजधानी दिल्ली के साथ ही फरीदाबाद -पलवल तक सड़क मार्ग से सीधा जुड़ा हुआ है । इन्ही तथ्यों और बातों को ध्यान में रखते हुए पटौदी के एमएलए और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री एडवोकेट सत्य प्रकाश जरावता ने पटौदी विधानसभा क्षेत्र की तीन महत्वपूर्ण सड़कों को एमसीडी रोड बनाने अथवा घोषित करने का अनुरोध किया है । एमएलए एडवोकेट जरावता ने बताया कि विधानसभा सत्र के दौरान डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का ध्यान पटौदी विधानसभा क्षेत्र की ऐसी तीन महत्वपूर्ण सड़कों की तरफ दिलवाया गया है। जो सीधे आसपास के जिलों का संपर्क सड़क मार्ग बनी हुई हैं ।

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का ध्यान आकर्षित करते हुए अनुरोध किया गया है कि इन तीन सड़कों को एमडीसी रोड घोषित कर जल्द से जल्द नियमानुसार बनाया जाए । उन्होंने बताया पटौदी विधानसभा क्षेत्र में हेलीमंडी से महचाना मुशैदपुर, होते हुए फरुखनगर तक, पचगांव से जमालपुर होते हुए फरुखनगर तक पटौदी से मालपुरा होते हुए मऊ तक यह तीन महत्वपूर्ण सड़कें एमडीसी रोड के तौर पर घोषित की जाए, और इनका नियमानुसार निर्माण भी किया जाए । यह ऐसे संपर्क सड़क मार्ग हैं जो कि सीधे आसपास के जिलों तक वाहन चालकों के आवागमन में इस्तेमाल किए जा रहे हैं । इसी कड़ी में लोक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी से भी संपर्क कर विभिन्न सड़क मार्गों के लिए चर्चा करते हुए जानकारी प्राप्त की । पीडब्ल्यूडी के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी से भी अनुरोध किया गया है कि उपरोक्त तीनों सड़क मार्गों को एमडीसी रोड बनाने की औपचारिकताएं पूरी कर जल्द से जल्द मंजूरी दी जाए ।

इसी प्रकार से विभिन्न ग्रामीण संपर्क सड़क मार्गों के निर्माण में इस्तेमाल की गई घटिया निर्माण सामग्री सामग्री की शिकायतें ग्रामीणों के द्वारा की जाने पर मार्केटिंग बोर्ड के ही इंजीनियर इन चीफ को अवगत कराते हुए ऐसे सभी सड़क मार्गों की जांच का अनुरोध किया गया है। जिनका पटौदी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव में निर्माण अथवा सुधारी करण का काम हाल ही में संपन्न हुआ या फिर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विकास और निर्माण कार्यों में घटिया निर्माण सामग्री या फिर अपर्याप्त सामग्री लगाना, जिससे कि सरकार की छवि खराब हो बिल्कुल भी मंजूर नहीं है । उन्होंने कहा कि पटौदी क्षेत्र में हो रहे विकास और निर्माण कार्यों में गुणवत्ता के मामले में किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। जांच के उपरांत जहां कहीं भी कमी पाई जाएगी , संबंधित विभाग के अधिकारी और संबंधित ठेकेदार या फिर ठेकेदार कंपनी के खिलाफ एक्शन भी लिया जाएगा ।

error: Content is protected !!