चंडीगढ़, 30 मार्च – हरियाणा राज्य सहकारी आपूर्ति एवं विपणन संघ लिमिटेड (हैफेड) ने समाज के विभिन्न वर्गों की सहायता के लिए राज्य सरकार द्वारा स्थापित हरियाणा मुख्यमंत्री राहत कोष में आज 2 करोड़ रुपये का दान दिया। हैफेड के चेयरमैन श्री कैलाश भगत और प्रबंध निदेशक श्री ए. श्रीनिवास ने आज मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल को 2 करोड़ रुपये राशि का चेक प्रस्तुत किया। श्री कैलाश भगत ने जानकारी देते हुए बताया कि हैफेड हरियाणा राज्य में शीर्ष सहकारी समिति है। इसने वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान 153 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है और वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान 200 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ तक पहुँचने की उम्मीद है, जो हैफेड द्वारा अर्जित अब तक का सबसे अधिक लाभ है। वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान फेडरेशन का टर्नओवर 16,600 करोड़ था, जिसके 2021-22 के दौरान 17,000 करोड़ को पार करने की भी उम्मीद है। उन्होंने कहा कि हैफेड राज्य के किसानों के हित में सदैव कार्य करता रहेगा। Post navigation दुबई ‘‘ग्लोबल इन्वेस्टर्स ग्रोथ समिट’’ से लौटे गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज हरियाणा सरकार ने नियम 134-ए को खत्म कर दिया, गरीब बच्चों को निजी स्कूलों में फ्री में दाखिला नहीं ……..